रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 43वें मैच में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर उसे पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। बेंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।
बेंगलोर ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है। वहीं लेग स्पिनर सैमुएल बद्री भी बेंगलोर की टीम में लौटे हैं। यह दोनों खिलाड़ी ट्रेविस हेड और एडम मिलने की जगह आए हैं। मिलने चोटिल हैं। पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जह पंजाब ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया हो।
IPL 2017 LIVE SCORE RCB VS KXIP
Live Updates
#किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19 को रनों से हराया
#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 24 गेंद पर 34 रन और चाहिए
# बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा, जीत के लिए 37 गेंदो पर 52 रनों की जरुरत
#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 6 विकेट गिरे, जीत के लिए 58 रन और चाहिए
# बैंगलोर का छठा विकेट गिरा
# बैंगलोर को पांचवां झटका, वाट्सन आउट
#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4 विकेट गिरे, जीत के लिए 87 रन और चाहिए
#डिविलियर्स आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा
#4 ओवर के बाद 27 रन गिरा 2 विकेट
# विराट कोहली आउट, बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा
# 2 ओवर के बाद 22 रन गिरा 1 विकेट
#क्रिस गेल आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट गिरा
# 19वें ओवर की पहली गेंद पर मोहित शर्मा (6) आउट, पंजाब को सातवां झटका
# 18वें ओवर में रिद्धिमान साहा (21) आउट, शेन वाटसन ने लिया विकेट। मोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए
# 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल (6 रन) आउट, युजवेंद्र चहल ने लिया विकेट
# युजवेंद्र चहल की गेंद पर मनन वोहरा ने एबी डिबीलियर्स को कैच थमा बैठे, किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा
# 11 ओवर के बाद 60 रन पर 3 विकेट
# 10 ओवर के बाद 55 रन गिरे 3 विकेट
#शॉन मार्श आउट, पंजाब को गिरा 3 विकेट
# पंजाब 5 ओवर के 29 रन, गिरे 2 विकेट
#शॉन मार्श ने 6ठे ओवर के पहली दो गेंदो पर शानदार 2 चौके जड़े
#मार्टिन गुप्टिल आउट, उन्हें श्रीनाथ अरविंद ने आउट किया, किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 13 रन, गिरा 1 विकेट
#हाशिम अमला आउट, किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा
#बैंगलोर ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन, अनिकेत चौधरी, सैमुएल बद्री, पवन नेगी, केदार जाधव, श्रीनाथ अरविंद, मनदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, शॉन मार्श, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और टी नटराजन।