logo-image

RCB Vs GL: गुजरात लायंस ने 14वें ओवर में ही किया रॉयल चैलेंजर्स का काम तमाम, 7 विकेट से जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजों के बुरी तरह विफल होने के बाद मंगलवार को बारिश के कारण रद्द हुए मैच ने आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की राह मुश्किल कर दी है।

Updated on: 27 Apr 2017, 11:09 PM

नई दिल्ली:

गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल-10 के 31वें मैच में सात विकेट से हरा दिया है। गुजरात को जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 14वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले एंड्रयू टाइ और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में धाकड़ बल्लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को 134 रनों पर रोक दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर यह योग हासिल किया।

बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान विराट कोहली (10) बासिल थम्पी की गेंद पर एरान फिंच के हाथों कैच आउट होकर 22 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

कोहली 13 गेदों का सामना कर एक छक्का लगा सके। लायंस की अनुशासित गेंदबाजी के आगे बेबस बेंगलोर टीम अपने घर में खेलते हुए 60 रनों पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी।

क्रिस गेल (8), अब्राहम डिविलियर्स (5) और ट्राविस हेड (0) सस्ते में आउट हुए जबकि केदार जाधव ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रनों की तेज पारी खेली। बेंगलुरू की ओर से केदार जाधव ने 31 जबकि पवन नेगी ने 32 रन बनाए। गुजरात की ओर से टाइ ने तीन वहीं जडेजा ने दो विकेट झटके।

लाइव स्कोरकार्ड- RCB Vs GL

यह भी पढ़ें: आईपीएल 10 में खेलेंगें इरफान पठान, गुजरात लायंस के लिए लगाएंगे दम

Live अपडेट-

# 14वें की पांचवीं गेंद पर गुजरात लायंस ने तीन विकेट खोकर हासिल किया 135 रनों का लक्ष्य। सुरेश रैना (34) और रविंद्र जडेजा (2) नॉटआउट लौटे।

# 13वें ओवर की पहली गेंद पर पवन नेगी ने लिया एरॉन फिंच का विकेट। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए। 13 ओवर के बाद स्कोर- 124/3

# 11वें की चौथी और पांचवीं गेंद पर एरॉन फिंच ने फिर लगाए लगातार दो छक्के। पवन नेगी यह ओवर डाल रहे थे। फिंच अब तक छह छक्के लगा चुके हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर- 104/2. जीत के लिए और 31 रनों की जरूरत

# अनिकेत चौधरी के नौवें ओवर में एरॉन फिंच ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगाया चौका। इसके बाद पांचवीं गेंद पर छक्का जमाया। ओवर से कुल 18 रन। नौ ओवर के बाद स्कोर- 81/2 

# 8 ओवर के बाद स्कोर- 62/2

# 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 49/2. फिंच और सुरेश रैना क्रीज पर

# पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेंडन मैक्कुलम कैच आउट। सैमुअल बद्री ने लिया दूसरा विकेट। एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए आए। फिंच ने आते ही इसी ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। पांच ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 38/2

# गुजरात को पहला झटका, इशान किशन हुए सैमुअल बद्री का शिकार। 3 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 19/1. सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# गुजरात लायंस की पारी शुरू, इशान किशन और ब्रेंडन मैक्कुलम पारी की शुरुआत करने पहुंचे

# आरसीबी ने गुजरात लायंस को दिया 135 रनों का लक्ष्य

# आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल आउट। एन रन बनाकर हुए रन आउट। ऑलआउट हुई टीम

# आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स फॉल्कनर ने लिया श्रीनाथ अरविंद (9) का विकेट। युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी के लिए आए

# 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 130/8

# 16वें की पांचवीं गेंद पर मंदीप सिंह आउट। एंड्रियू टाई ने रविंद्र जडेजा के हाथों कराया कैच। अनिकेत चौधरी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 16 ओवर के बाद स्कोर- 111/8

# 15वें की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने किया सैमुअल बद्री का शिकार। श्रीनाथ अरविंद बल्लेबाजी के लिए आए हैं। दूसरे छोड़ से मंदीप सिंह क्रीज पर हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर- 107/7

# 14वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स को छठा झटका, अंकित सोनी ने अच्छा खेल रहे पवन नेगी (32) को भेजा पवेलियन। 14 ओवर के बाद स्कोर- 102/6. सैमुअल बद्री अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। आउट होने से पहले ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर नेगी ने लगाया था छक्का

# 13 ओवर के बाद स्कोर- 88/5

# 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स को पांचवा झटका, एबी डिविलियर्स (5) रन आउट हुए। 10 ओवर के बाद स्कोर- 61/5

# 8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 56/3

# बासिल थंपी की ओर से डाले जा रहे छठे ओवर में केदार जाधव ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए। छह ओवर के बाद स्कोर- 35/3. एबी डिविलियर्स और केदार जाधव अभी बेंगलरू की ओर से क्रीज पर हैं  

# ओवर की दूसरी ही गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स को एक और झटका। एंड्रियू टाई ने ट्रेविल हेड (0) को भेजा पवेलिययन। पांच ओवर के बाद स्कोर- 23/3

# पांचवे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल 8) भी चलते बने। एंड्रियू टाई ने लिया विकेट

# चौथी ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स को पहला झटका, बासिल थंपी ने लिया विराट कोहली (10) का विकेट। शॉट फाइन लेग पर एरॉन फिंच ने लिया विकेट। चार ओवर के बाद स्कोर- 22/1

# तीन ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 17/0, क्रिस गेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर लगाया चौका। यह ओवर नाथू सिंह डाल रहे थे। इस ओवर से आए केवल 6 रन

# एक ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 3/0

गुजरात लायंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स की पारी शुरू, विराट कोहली और क्रिस गेल ने की ओपनिंग

टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), मंदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी

गुजरात लायंस: ब्रेंडन मैक्कुलम, एरॉन फिंच, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इशान किशन, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, एंड्रियू टी, बासिल थंपी, नाथू सिंह, शुभम अग्रवाल

यह भी पढ़ें: एशिया चैम्पियनशिप: पी.वी. सिंधु क्वार्टर फाइनल में, जयराम बाहर