युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (102) के शतक और आखिरी ओवरों में क्रिस मौरिस (नाबाद 38) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
खराब शुरुआत के बाद संजू ने दिल्ली को बखूबी संभाला और सैम बिलिंग्स (24) तथा ऋषभ पंत (31) के साथ दो अहम साझेदारियां कीं। उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेलीं और पांच छक्कों के साथ आठ चौके मारे। यह उनका आईपीएल का पहला शतक भी है।
आदित्य तारे को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर दीपक चहर ने पवेलियन लौटाया। लेकिन इसके बाद संजू ने बिलिंग्स (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी करते हुए दिल्ली के बड़े स्कोर की नींव रखी। बिलिंग्स और संजू ने सात ओवरों में 9.85 की औसत से रन जोड़े। इस जोड़ी ने 5.2 ओवरों में दिल्ली को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।
दिल्ली ने पॉवरप्ले में 62 रन अपने खाते में जोड़ लिए थे जो पिछले पांच वर्षो में पॉवरप्ले में बनाया गया उनका सर्वोच्च स्कोर है।बिलिंग्स लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के चक्कर में अपने विकेट उखड़वा बैठे। इसके बाद संजू ने अपने युवा साथी पंत के साथ मिलकर टीम का स्कोरबोर्ड चालू रखा। 22 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाने वाले पंत दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
पंत के जाने के बाज भी संजू ने तेज शॉट लगाना जारी रखा और 19वें ओवरी की पहली गेंद पर एडम जाम्पा पर शानदार छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए।
संजू के स्थान पर आए क्रिस मौरिस ने जाम्पा की अगली चार गेंदों में 16 रन बटोरे। उन्होंने बेन स्टोक्स द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में दो चौके तथा दो छक्के की मदद से 23 रन जुटाए और टीम को 200 के पार पहुंचाया। मौरिस नौ गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे।
IPL 2017 Live Score: Rising Pune Supergiants Vs Delhi Daredevils
live update
#दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजाइंट को 97 रनों से हराया
Match 9. It's all over! Delhi Daredevils won by 97 runs https://t.co/OALjLdznuI #RPSvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
#पुणे को जीत के लिए 27 गेंद पर 99 रनो की जरूरत
#पुणे सुपरजायंट्स 14 ओवर के बाद 17 रन 7 विकेट के नुकसान पर
#एम एस धोनी आ्रउट, पुणे को 6ठा झटका
#10 ओवर में पुणे 62 रन 5 विकेट के नुकसान पर
#पुणे सुपरजायंट्स 5 ओवर के बाद 50 रन, गिरे 3 विकेट
#पुणे सुपरजायंट्स को तीसरा झटका, दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने चटकाए 2 विकेट
#जहीर खान ने रहाणे को किया आउट, पुणे सुपरजायंट्स को पहला झटका
#पुणे सुपरजायंट्स की पारी शुरू, 1 ओवर में 10 रन
#दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे सुपरजायंट को दिया 206 का लक्ष्य
Match 9. 19.6: B Stokes to C Morris, 6 runs, 205/4 https://t.co/OALjLdznuI #RPSvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
#क्रिस मॉरिस ने बनाए 9 गेंद पर तुफानी 32 रन
#सैमसन तुफानी शतक लगाकर आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 170 के पार
Well Played, Son #Samson #IPL @DelhiDaredevils #RPSvDD pic.twitter.com/hLetEqiCVb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
#17 ओवर में 141 रन विकेट
#दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 31 रन बनाकर आउट
# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 123 रन 2 विकेच के नुकसान पर
#सैमसन का अर्धशतक, दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 100 के पार
#10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83 रन 2 विकेट के नुकसान पर
#सैम बिलिग्स को इमरान ताहिर ने किया आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स को दूसरा झटका
Match 9. 8.1: WICKET! S Billings (24) is out, b Imran Tahir, 72/2 https://t.co/OALjLdznuI #RPSvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
# 8 ओवर के बाद हिल्ली का स्कोर 71 रन, गिरा 1 विकेट
#दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 62 रन 1 विकेट के नुकसान पर
# 4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर
# 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर
#2 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर
#दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका, आदित्य तरे आउट, दीपक चाहर ने लिया विकेट
Match 9. 1.1: WICKET! A Tare (0) is out, c MS Dhoni b Deepak Chahar, 2/1 https://t.co/OALjLdznuI #RPSvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2017
#राइजिंग पुणे सुपरजाइंट: अंजिक्य रहाणे (कप्तान), फाफ डुप्लेसी, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, रजत भाटिया, दीपक चाहर, एडम जंपा, इमरान ताहिर, अशोक डिंडा
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान(कप्तान), आदित्य तरे, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम
#पुणे सुपरजायंट जीता टॉस, दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाज़ी
पुणे सुपरजायंट vs दिल्ली डेयरडेविल्स: हेड टु हेड
अब तक दोनों दो बार भिड़ चुके हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों मुकाबले राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने जीता। पहला मैच उसने दिल्ली में 7 विकेट से जीता था, जबकि विशाखापत्तनम में बारिश से मैच रुक गया था. उसके सामने 121 रनों का लक्ष्य था। बाद में डकवर्थ-लुईस के तहत 19 रनों से उसे जीत मिली।