logo-image
Live

MI Vs RCB: रोहित शर्मा के अर्धशतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 38वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

Updated on: 01 May 2017, 08:00 PM

नई दिल्ली:

आखिरी ओवरों में केदार जाधव (28) और पवन नेगी (35) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए।

बैंगलोर की पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान विराट कोहली (20) और मंदीप सिंह (17) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इसी स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मंदीप का कैच लपका। इसके बाद टीम के खाते में नौ रन ही जुड़ पाए थे कि मिशेल मैक्लेघन ने रोहित शर्मा के हाथों कोहली को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया।

IPL 2017 LIVE SCORE: RCB Vs MI

LIVE UPDATES

#मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

#मुंबई इंडियंस को 6 गेंद पर 7 रनो की जरुरत, गिरे 5 विकेट

#मुंबई इंडियंस को 12 गेंद पर 18 रनो की जरुरत, गिरे 5 विकेट

# 3 ओवर में मुंबई इंडियंस को 30 रनों की जरुरत

# मुंबई इंडियंस को 21 गेंद पर 33 रनो की जरुरत

# 17वें ओवर के पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका

# मुंबई इंडियंस को 24 गेंद पर 38 रनो की जरुरत, गिरे 4 विकेट

# मुंबई को 30 गेंद पर 49 रनो की जरुरत 

#मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर में 104 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, पोलार्ड आउट

# 12 ओवर के बाद 90 रन गिरा 3 विकेट

# 9 ओवर में मुंबई को 76 रनों की जरुरत, गिरा 3 विकेट

#मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, जीत के लिए 93 रन और चाहिए

# 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 70 रन गिरे 2 विकेट

#मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 72 गेंद पर 101 रनों की जरुरत

# जोस बटलर आउट, गिरा दूसरा विकेट

#मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 78 गेंद पर 105 रनों की जरुरत

# मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे, गिरा 1 विकेट

#5 ओवर में 48 रन बनाए, गिरा 1 विकेट

# 3 ओवर में 32 रन पर 1 विकेट

# नीतीश राणा ने जड़े 2 चौके, 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#1 ओवर में 6 रन गिरा 1 विकेट

#पार्थिव पटेल आउट, मुंबई इंडियंस पहली गेंद पर गिरा विकेट

# बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दिया 163 रनों का लक्ष्य

#20 ओवरे के बाद बैंगलोर का स्कोर 162 रन गिरे 7 विकेट

#18 ओवर में 147 रन, गिरे 5 विकेट

#मलिंगा की गेंद पर पवन नेगी का दूसरा छक्का

# मलिंगा की गेंद पर पवन नेगी ने जड़ा छक्का

#17 ओवर के बाद 132 रन पर 5 विकेट

#15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 115 रन, गिरे 5 विकेट

#शेन वाटसन आउट, बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा स्कोर 108 रन

#डिविलियर्स 43 रन पर आउट, बैंगलोर को चौथा झटका

# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 100 रन पूरे

#ट्रेविस हेड भी आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा

# 6 ओवर के बाद बैंगलोर ने बनाया 52 रन खोए 2 विकेट

#विराट कोहली आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा

# 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 40 रन, गिरा 1 विकेट

#मनदीप सिंह आउट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट गिरा

#3 ओवर में 21 रन, बिना किसी नुकसान के

#बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर के बाद 16 रन बिना किसी नुकसान के

#विराट कोहली-मनदीप सिंह मैदान पर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू

#रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी

कोहली के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (12) और अब्राहम डिविलियर्स (43) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 85 के कुलयोग पर क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के हाथों ट्रेविस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद 102 के स्कोर पर क्रुणाल ने जसप्रीत बुमराह के हाथों डिविलियर्स को कैच आउट करवाया।

जसप्रीत बुमराह ने डिविलियर्स के आउट होने के बाद जाधव के साथ बेंगलोर की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शेन वॉटसन (3) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। छठे विकेट के लिए पवन नेगी (35) और जाधव ने 54 रन जोड़कर टीम को 162 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर मैक्लेघन ने पहले नेगी और अगली गेंद पर जाधव को आउट किया। टीम का आठवां 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर श्रीनाथ अरविंद के रूप में गिरा। नेगी ने 23 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई के लिए मैक्लेघन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं, क्रुणाल को दो और कर्ण तथा जसप्रीत को एक-एक सफलता मिली।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, एडम मिलने, शेन वाटसन, अनिकेत चौधरी, ट्रेविस हेड, पवन नेगी, केदार जाधव, श्रीनाथ अरविंद, मनदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।