Advertisment

DD Vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को पिछले दो बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। मुबई इंडियंस की टीम यह मैच अपने मैदान पर खेलेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
DD Vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया
Advertisment

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाज़ो के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हरा दिया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए जवाब में बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। दिल्ली एक के बाद एक अपने विकेट खोती रही और 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना पाई।

इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 142 रनों पर रोक दिया। मुंबई की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।


दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज अमीत मिश्रा रहे, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और रोहित शर्मा तथा क्रुणाल पांड्या के विकेट लिए। पैट कमिंस ने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे कागिसो रबाडा ने चार ओवरों में 30 रन खर्च किए और एक विकेट लिया।

IPL 2017 Live Score DD Vs MI

LIVE

#मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया

# दिल्ली का सातवां विकेट गिरा

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 12 गेंदो पर 30 रनों की जरूरत

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 गेंदो पर 42 रनों की जरूरत

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 23 गेंदो पर 45 रनों की जरूरत

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 30 गेंदो पर 52 रनों की जरूरत

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 36 गेंदो पर 60 रनों की जरूरत, गिरे 6 विकेट

# दिल्ली डेयरडेविल्स को 44 गेंदो पर 66 रनों की जरूरत, गिरे 6 विकेट

#9 ओवर के बाद 44 रनों पर गिरे 6 विकेट

#दिल्ली का छठा विकेट गिरा, करुण नायर आउट

#दिल्ली को पांचवां विकेट गिरा, बुमराह की गेंद पर  ऋषभ पंत हरभजन के हाथो कैच आउट हो गए

#5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर21 रन 4 विकेट के नुकसान पर

# चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयष अय्यर आउट, ओवर की आखिरी गेंद पर कोरे एंडरसन भी पवेलियन की ओर। चार ओवर के बाद स्कोर- 21/4. मिशेल मैक्लेघन ने यह ओवर डाला था। ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, करुण नायर भी क्रीज पर

# दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली डेयरडेविल्स को दूसरा झटका, संजू सैमसन केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो ओवर के बाद स्कोर- 14/2

# आदित्य तारे आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका

# दिल्ली की पारी शुरू, संजू सैमसन-आदित्य तारे क्रीज पर

# मुबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को दिया 143 रनों का लक्ष्य

# हरभजन सिंह आउट, मुबई इंडियंस को सातवां झटका

# केरन पोलार्ड आउट, मुबई इंडियंस को छठा झटका

#17 ओवर में 120 रन गिरे 5 विकेट

#15 ओवर में 102 रन पर 5 विकेट

# क्रुणाल पांड्या आउट, मुबई इंडियंस पारी लड़खड़ाई, गिरा 5वां विकेट

#12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 82 रन 4 विकेट के नुकसान पर

#10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 68 रन, गिरे 4 विकेट

# 9 ओवर में 61 रन 4 विकेट के नुकसान पर

#कप्तान रोहित शर्मा आउट, मुबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा 

#नीतीश राणा आउट, मुबई इंडियंस को तीसरा झटका

#7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56 रन 2 विकेट के नुकसान पर

#जोस बटलर आउट, मुबई इंडियंस को दूसरा झटका

#5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर

#पार्थिव पटेल आउट, मुबई इंडियंस को पहला झटका

#3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 29 रन बिना किसी विकेच के नुकसान पर

#बटलर का शानदार छक्का, मुबई इंडियंस का स्कोर 2 ओवर में 20 रन

#1 पहले ही ओवर में लगे 2 चौके, मुंबई का स्कोर 8 रन

#दिल्ली डेयरडेविल्स  ने टॉस जीता, मुबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी

पार्थिव पटेल (8) और जोस बटलर (28) ने दिल्ली के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की, लेकिन ज्यादा देर उसे कायम नहीं रख सके। इस जोड़ी ने चार ओवर में 37 रन जोड़े लिए थे तभी रबाडा ने पटेल को बोल्ड कर दिया।

मुंबई के स्कोर में अभी 10 रन ही जुड़े थे कि संजू सैमसन ने बटलर को रन आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। इस संस्करण में मुंबई की बल्लेबाजी की रीढ़ बने नितीश राणा सिर्फ आठ रन का योगदान ही दे सके। पैट कमिंस की गेंद पर वह डीप मिडविकेट पर कोरी एंडरसन को कैच दे बैठे। 56 रनों पर तीन विकेट लेने के बाद दिल्ली की टीम का आत्मविश्वास बेहद ऊपर था। वहीं मुंबई के खिलाड़ियों के माथे पर शिकन थी।

कप्तान रोहित एक बार फिर विफल रहे और 60 के कुल स्कोर पर उन्हें मिश्रा ने आउट किया। मिश्रा ने ही क्रुणाल पांड्या (17) का विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी। इसके बाद केरन पोलार्ड (26) ने हार्दिक पांड्या (24) के साथ छठे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया।

पोलार्ड को कमिंस ने अपना शिकार बनाया। हरभजन सिंह दो रनों का ही योगदान दे सके। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने उन्हें हाथ नहीं खोलने दिए। मिशेल मैक्लेघन एक और मिशेल जॉनसन सात रन पर नाबाद लौटे।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, आदित्य तारे, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा(कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, मिशेल जॉनसन, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह।

Advertisment
Advertisment
Advertisment