IPL 2017 GL vs KKR: गौतम गंभीर और क्रिस लिन की फिफ्टी, गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी ताकत रही है उसकी लगातार अच्छे प्रदर्शन करने की ललक। इसके अलावा इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बहुत ही संतुलित नजर आ रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2017 GL vs KKR: गौतम गंभीर और क्रिस लिन की फिफ्टी, गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराया

IPL 2017 Live Score, GL vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के तीसरे मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। क्रिस लिन ने 41 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए।

Advertisment

गुजरात ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कोलकाता ने 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। 

गुजरात की ओर से मैक्कुलम ने 24 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, रैना ने 51 गेंदों में सात चौके लगाए। रैना के अलावा दिनेश कार्तिक ने 47 रनों का योगदान दिया और कप्तान के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

रैना को हालांकि अपनी पारी में तीन बार जीवनदान मिला। छठे ओवर में कुलदीप यादव ने उनका मुश्किल कैच छोड़ा। युसूफ पठान ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर सीमा रेखा पर उनका कैच टपकाया। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैंट बाउल्ट ने उनका बेहतरीन कैच लपका, लेकिन अपने आप को बाउंड्री के बाहर गिरता देख तुरंत गेंद छोड़ दी।

मैक्कलम की पारी पर कुलदीप यादव ने लगाम लगाई। सातवें ओवर में मैक्कलम से एक छक्का और एक चौका खाने के बाद नौवें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने मैक्कलम को पगबाधा आउट किया। कुलदीप कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 25 रन देकर दो विकेट लिए। 

गुजरात ने अपनी टीम में चार विदेशी बल्लेबाजों को जगह दी है जबकि एक भी विदेशी गेंदबाज नहीं चुना है। 

दो बार की विजेता कोलकाता इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों उमेश यादव और आंद्रे रसैल के बिना उतर रही है। वहीं गुजरात ने डारेन ब्रावो की जगह इंग्लैंड के जेसन रॉय को तरजीह दी है। कोलकाता ने अपनी टीम में तीन स्पिनरों का चुनाव किया है। 

आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच जारी मैच के अपडेट के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE अपडेट:

# कोलकाता नाइट राइडर्स की 10 विकेट से जीत

# क्रिश लिन ने 15वें ओवर में धोया कुलकर्णी को 

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर चौदह ओवर के बाद 162 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर ग्यारह ओवर के बाद 153 रन बिना कोई विकेट गवाएं

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर ग्यारह ओवर के बाद 131 रन

# गौतम गंभीर ने भी लगाई फिफ्टी, क्रिस और गंभीर की आक्रामक पारी जारी

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर नौ ओवर के बाद 109 रन, क्रिस लिन क्रीज पर डटे हुए

# छठवें ओवर में गंभीर ने शिविल कौशिक को धोया, लगाये तीन चौके

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पॅाच ओवर के बाद 53 रन, क्रिस लिन और गौतम गंभीर क्रीज पर

  कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर चार ओवर के बाद 46 रन बिना किसी नुकसान के 

कुलकर्णी की गेंद पर क्रिस लिन ने लगाया पहला छक्का

क्रिस लिन और गौतम गंभीर क्रीज पर

 कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरु

गुजरात लायंस ने दिया 184 रन का लक्ष्य। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बनाए 183 रन। सुरैश रैना 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

गुजरात लायंस को चौथा झटका, बोल्ट की गेंद पर सूर्य कुमार ने कार्तिक को पकड़ा कैच

गुजरात का स्कोर उन्नीस ओवर के बाद 169/3

 गुजरात का स्कोर अठारह ओवर के बाद 153/3,   सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक की आक्रामक पारी हुई तेज

गुजरात का स्कोर पन्द्रह ओवर के बाद 125/3, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक क्रीज पर

# गुजरात का स्कोर तेरह ओवर के बाद 109/3, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक क्रीज पर

# गुजरात लायंस का तीसरा झटका, कुलदीप की बॅाल पर सूर्य कुमार ने लपका फिंच का कैच

गुजरात लायंस को दूसरा झटका, कुलदीप ने मैकुलम को भेजा पवेलियन

# आठ ओवर के बाद स्कोर 72/1

सात ओवर के बाद स्कोर 64/1

पॅाचवें ओवर के बाद स्कोर 40/1

गुजरात लायंस को पहला झटका, पीयूष चावला ने जेसन रॉय को पवेलियन भेजा, चौथे ओवर में गिरा विकेट

# दूसरे ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन

एक ओवर खत्म होने के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन

#  मैच शुरु, गुजरात के ओपनर मैकुलम और जेसन रॉय क्रीज पर

# कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

और पढ़ें: कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और बल्लेबाज़ मनीष पांडे के नाम है एक ऐसा रिकॉर्ड जो दोनों कभी नहीं चाहेंगे उनके नाम रहे

टीमें:

गुजरात लॉयंस:

ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, जेसन रॉय, सुरेश रैना (कप्तान), हारून फिंच, दिनेश कार्तिक, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक

कोलकाता नाइट राइडर्स:

गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मयंक पांडे, क्रीस लिन, यूसुफ पठान, सूर्य कुमार यादव, क्रिस वोक्स, पियुष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नारायण, ट्रेंट बोल्ट

और पढ़ें: IPL 2017 KKR vs GL: ओपनिंग सेरेमनी में टाइगर श्रॉफ के डांस पर झूम उठा पूरा राजकोट

Source : News Nation Bureau

ipl 2017 GL VS KKR kolkata-knight-riders ipl 10 Gujarat lions KKR VS GL indian premier league
      
Advertisment