/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/06/28-IMAGE.jpg)
DD Vs MI
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 45वें मैच में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनों से हरा दिया।
दिल्ली को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम केवल 13.4 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। करुण नायर, कोरी एंडरसन और पैट कमिंस को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 10 रनों से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका।
इससे पहले वेस्टइंडीज के दो तूफानी बल्लेबाजों लेंडस सिमंस (66) और केरन पोलार्ड (नाबाद 63) की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।
सिमंस और पोलार्ड ने अपने पैर जमाने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पोलार्ड को आज मुंबई ने ऊपर भेजा था जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। वह नौवें ओवर में पार्थिव पटेल (25) के आउट होने के बाद आए थे। तब से वह एक छोर पर खड़े रहे और लगातार तेजी से रन बनाते रहे। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 35 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा चार छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: अजलान शाह कप हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
Live अपडेट
# दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 13.4 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट, मुंबई इंडियंस ने 146 रनों से हराया
Match 45. It's all over! Mumbai Indians won by 146 runs https://t.co/KOILKdkGXc#DDvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2017
# दिल्ली को सातवां झटका, सैमुअल्स के बाद कमिंस पवेलियन लौटे। नौ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 47/7
# छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली को पांचवां झटका, कोरी एंडरसन पवेलियन लौटे। मलिंगा ने लिया विकेट। छह ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 35/5
# दिल्ली डेयरडेविल्स का चौथा विकेट गिरा, पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर हरभजन सिंह ने करुण नायर को भेजा पवेलियन। पांच ओवर के बाद स्कोर- 31/4
# चौथे ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका, ऋषभ पंत हुए जसप्रीत बुमराह का शिकार
# दिल्ली को दूसरा झटका, दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयष अय्यर पवेलियन लौटे। मलिंगा ने लिया विकेट
# दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी शुरू, पहली ही गेंद पर संजू सैमसन मिशेल मैक्लेनेघन का शिकार हुए। एक ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार रन
# 20 ओवर में मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए। केरन पोलार्ड ने 35 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। पोलार्ड ने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 3 छक्कों के साथ नाबाद 29 रनों की पारी खेली
# 16वें की तीसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, रबादा ने लिया विकेट
# 13वें की तीसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, कोरी एंडरसन ने लेंडल सिमंस को पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 139/2
# 9वें की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा ने लिया पार्थिव पटेल का विकेट। 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 79/1, केरन पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए हैं
Match 45. 8.4: WICKET! P Patel (25) is out, st Rishabh Pant b Amit Mishra, 79/1 https://t.co/KOILKdkGXc#DDvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2017
# छठे ओवर में दूसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर पार्थिव पटेल ने तीन चौके लगाए। पैट कमिंस ने यह ओवर डाला। 6ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 60/0
# 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर- 41/0. सिमंस ने अब तक 27 रन और पार्थिव पटेल ने 11 रन बनाए हैं
# मुंबई इंडियंस की पारी शुरू, पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी के लिए आए
# दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस पहले मुंबई इंडियंस करेगी बल्लेबाजी
.@DelhiDaredevils@mipaltan#IPL Match 45: Here are the Playing XIs for #DDvMIpic.twitter.com/jhbCQ5wrzN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2017
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, मोहम्मद समी, मार्लन सैमुअल्स
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस
यह भी पढ़ें: ...तो चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगा भारत, सोमवार को टीम का ऐलान संभव
Source : News Nation Bureau