इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के पांचवें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया। दिल्ली के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य था। लेकिन पूरी टीम 142 रनों पर आउट हो गई।
दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। पंत ने 36 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। पंत आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे और इसके साथ ही दिल्ली की जीत की उम्मीदें करीब-करीब खत्म हो गई थीं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से सबसे ज्यादा केदार जाधव ने 69 रन बनाए। जाधव ने 37 गेंदों की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। शेन वाटसन 24 रन बनाकर आउट हुए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरू की सलामी जोड़ी क्रिस गेल (6) और कप्तान शेन वाटसन (24) को दिल्ली के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का भी मौका नहीं दिया। गेल को क्रिस मौरिस ने 26 के कुल स्कोर पर आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
मंदीप सिंह (12) कुछ खास नहीं कर सके और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। एक छोर पर खड़े कप्तान की पारी का अंत शाबाज नदीम ने किया। बड़ा शॉट खेलने निकले वॉटसन चूक गए और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टम्प किया। चैलेंजर्स ने अपने तीन विकेट 55 रनों पर ही गंवा दिए थे।
इसके बाद जाधव ने टीम को संभालने का बीड़ा उठाया और बिना दबाव के बड़े शॉट खेलते रहे। उन्होंने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने महज 26 गेंदों का सामना किया। दिल्ली के लिए मौरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 21 रन दिए और तीन विकेट लिए। नदीम ने चार ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया। जहीर को दो विकेट मिले।
लाइव स्कोर: दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
Live Udates
# दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 142 रनों पर ऑल आउट। रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली को 15 रनों से हराया।
# आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत बोल्ड, दिल्ली को आठवां झटका। पवन नेगी ने लिया विकेट। दिल्ली को अभी जीत के लिए 19 रन चाहिए।
# 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने लगाया छक्का। आखिरी 12 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 21 रन
# 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत की फिफ्टी। 33 गेंदों की पारी में अब तक लगा चुके हैं तीन चौके और तीन छक्के।
# 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वाटसन ने पैट कमिंस को किया बोल्ड। ऋषभ पंत अब भी क्रीज पर मौजूद। अमित मिश्रा बल्लेबाजी के लिए उतरे। 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 126/7
# 15वें ओवर में क्रिस ब्रैथवेट हुए यजुवेंद्र चहल का शिकार। दिल्ली को छठा झटका। 15 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 113/6
# 13ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली को एक और झटका, इकबाल अब्दुल्ला ने क्रिस मौरिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मौरिस ने चार रन बनाए। ऋषभ पंत 42 रन बनाकर अब भी क्रीज पर। क्रीस ब्रैथवेट बल्लेबाजी के लिए आए
# 11वें ओवर में दिल्ली को चौथा झटका। संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट। 11 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 85/4
# आठवें ओवर में दिल्ली को एक और झटका, तीसरी गेंद पर सैम बिलिंग्स भी पवेलियन लौटे। आठ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 65/3
# दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट गिरा। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर करुण नायर चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। सात ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर-53/7
Match 5. 5.3: WICKET! K Nair (4) is out, b Billy Stanlake, 42/2 https://t.co/Mxmua47wam #RCBvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
# पांचवे ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका। ओवर की पांचवी गेंद पर टाइमर मिल्स ने आदित्य तारे को बोल्ड किया। पांच ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 37/1
# दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी शुरू, तीन ओवर के बाद स्कोर- 21/0, सैम बिलिंग और आदित्य तारे क्रीज पर
# रॉयल चैलेंजर्स की पारी खत्म, बेंगलुरू ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर बनाए 157 रन।
# 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स को लगे दो झटके। ओवर की चौथी गेंद पर विष्णु विनोद और फिर आखिरी गेंद पर जाधव आउट। जहीन खान ने लिए दोनों विकेट। 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 142/6. इकबाल अब्दुल्ला और पवन नेगी क्रीज पर।
# 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी आउट। रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 121/4. विष्णु विनोद बल्लेबाजी करने उतरे
Match 5. 14.6: WICKET! S Binny (16) is out, c Sam Billings b Zaheer Khan, 121/4 https://t.co/Mxmua47wam #RCBvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
# 14वें ओवर में केदार जाधव की फिफ्टी। जाधव ने 26 गेंदों पर लगाई हाफ सेंचुरी। केदार जाधव अब तक चार छक्के और तीन चौके लगा चुके हैं।
# अमित मिश्रा ने डाला 13वां ओवर। बेहद महंगे साबित हुए अमित मिश्रा, एक ही ओवर में 24 रन दिए। केदार जाधव ने अमित मिश्रा की दूसरी ओर आखिरी गेंद पर छक्का लगाया जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर लगाया चौका
# 12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 74/3. पिछले तीन ओवर में आए केवल 19 रन
# केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी क्रीज पर। 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 61/3
# रॉयल चैलेंजर्स को तीसरा झटका, शेन वाटसन पवेलियन लौटे। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज नदीम ने दिखाया पवेलियन का रास्ता। नौ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 55/3
# अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से क्रिस मोरिस और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली है। आठ ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 53/2, आठवें ओवर की चौथी गेंद पर केदार जाधव ने लगाया छक्का। अमित मिश्रा यह ओवर डाल रहे थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स के बल्ले से निकली पहली फिफ्टी, 14.5 करोड़ में बिके थे
# रॉयल चैलेंजर्स को दूसरा झटका, मंदीप सिंह भी आउट। छठे ओवर की पांचवी गेंद पर पैट कमिंस ने लिया विकेट। छह ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 41/2, आउट होने से पहले मंदीप ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगाए लगातार दो चौके।
# पांच ओवर खत्म, रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 32/1
# रॉयल चैलेंजर्स को पहला झटका, क्रिस गेल 6 रन बनाकर आउट। क्रिस मोरिस की गेंद पर संजू सैमसन ने पकड़ा बेहतरीन कैच
Match 5. 3.2: WICKET! C Gayle (6) is out, c Sanju Samson b Chris Morris, 26/1 https://t.co/Mxmua47wam #RCBvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
# तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर केवल एक रन आया, आखिरी गेंद पर वाटसन ने मारा चौका। तीन ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर- 26/0
# रॉयल चैलेंजर्स की पारी शुरू, दो ओवर के बाद बेंगलुरू का स्कोर- 19 रन। क्रिस गेल और शेन वाटसन ने शुरू की पारी। पहले ओवर में वाटसन ने लगाए दो चौके जबकि दूसरे ओवर में वाटसन के बल्ले से एक और गेल के बल्ले से निकला दूसरा चौका
Play Hard, Play Fair - Spirit of Cricket at #IPL - @ShaneRWatson33 and @ImZaheer pic.twitter.com/gDlIOr5gJ6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2017
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम
क्रिस गेल, मंदीप सिंह, शेन वाटसन (कप्तान), केदार जाधव, स्टूअर्ट बिन्नी, विष्णु विनोद, पवन नेगी, यजुवेंद्र चहल, टाइमर मिल्स, इकबाल अब्दुल्ला, बिली स्टानलाके
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम
सैन बिलिंग्स, आदित्य तारे, संजू सैमसन, करुण नायर, आरआर पंत, क्रिस ब्राथवेट, क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान, शाहबाज नदीम
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की आतिशी पारी, किंग्स इलेवन पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 6 विकेट से हराया
HIGHLIGHTS
- रॉयल चैलेंजर्स के लिए केदार जाधव ने बनाए सबसे ज्यादा 69 रन
- क्रिस गेल नहीं कर सके कोई कमाल, छह रन बनाकर लौटे पवेलियन, दिल्ली के कप्तान जहीर को दो विकेट
Source : News Nation Bureau