logo-image
Live

GL Vs DD: श्रेयस अय्यर की तुफानी पारी दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराया

आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लॉयंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल 10 का 50 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक के दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखें तो औसत ही रहा है।

Updated on: 10 May 2017, 11:37 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 50वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। प्लेऑफ से बाहर हो चुकीं दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने हैं। इससे पहले, चार मई को खेले गए मैच में दिल्ली ने गुजरात को सात विकेट से हराया था।

इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से चार मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं गुजरात 12 में से चार मैचों में सफलता के साथ छठे स्थान पर है। इस मैच के लिए गुजरात की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में कागिसो रबाडा के स्थान पर कार्लोस ब्राथवेट को जगह मिली है।

IPL 2017 LIVE SCORE DD VS GL

Live Updates

#श्रेयस अय्यर की तुफानी पारी दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराया

# दिल्ली डेयरडेविल्स को 12 गेंद पर 15 रनों की जरुरत

# दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 गेंद पर 23 रनों की जरुरत, गिरे 6 विकेट

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 24 गेंद पर 44 रनों की जरुरत, गिरे 

#दिल्ली डेयरडेविल्स को 30 गेंद पर 58 रनों की जरुरत

# दिल्ली का 6ठा विकेट गिरा

# दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 119 रन, गिरे 5 विकेट

# 6 ओवर में 64 रन, गिरे 2 विकेट

# 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 47 रन, गिरा 2 विकेट

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 32 रन, गिरा 2 विकेट

# संजू सैमसन-ऋषभ पंत आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स के 2 विकेट गिरे

#संजू सैमसन आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा

# 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7 रन

#संजू सैमसन-करुण नायर क्रीज पर, दिल्ली की पारी शुरू

#गुजरात लॉयंस नेे दिल्ली डेयरडेविल्स को 196 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 183 रन, गिरा 5 विकेट

#एरॉन फिंच अर्धशतक लगाकर आउट

# 18 ओवर के बाद 175 रन गिरा 4 विकेट

# 17 ओवर के बाद 165 रन, गिरा 4 विकेट

#एरॉन फिंच का अर्धशतक, गुजरात लॉयंस के 150 रन पूरे, गिरा 4 विकेट

#दिनेश कार्तिक आउट, गिरा चौथा विकेट

# 16 ओवर के बाद 148 रन, गिरे 3 विकेट

#15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 134 रन

# 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 120 रन, गिरे 3 विकेट

#11 ओवर के बाद 100 रन, गिरे 3 विकेट

#गुजरात लॉयंस का तीसरा विकेट गिरा,  स्कोर 8 ओवर के बाद 70 रन

# 6 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 50 रन, गिरा 2 विकेट

#सुरेश रैना आउट, गुजरात लॉयंस का दूसरा विकेट गिरा

# 4 ओवर में 31 रन गिरा 1 विकेट

#गुजरात लॉयंस का पहला विकेट गिरा, सुरेश रैना आए क्रीज पर

# 2 ओवर के बाद 15 रन

#1 ओवर में 8 रन बिना किसी नुकसान के

#ईशान किशन-ड्वायन स्मिथ क्रीज पर,  गुजरात लॉयंस की पारी शुरू

#दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस, गुजरात लॉयंस की पहले बल्लेबाज़ी

टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कार्लोस ब्राथवेट, मोहम्मद शमी, मार्लन सैमुअल्स।

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बासिल थंपी और अंकित सोनी।