IPL 2017 KXIP Vs GL: मोहाली में होगा किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस का आमना सामना

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रविवार को अपने घर यानी मोहाली में यह मैच खेलेगी। उसका मुकाबला गुजरात लायंस से होगा। गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करके पंजाब की टीम प्ले ऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2017 KXIP Vs GL: मोहाली में होगा किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस का आमना सामना

किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 47वां मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। यह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली चंड़ीगढ़ में रात 8 बजे से खेला जायेगा।

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रविवार को अपने घर यानी मोहाली में यह मैच खेलेगी। उसका मुकाबला गुजरात लायंस से होगा। गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करके पंजाब की टीम प्ले ऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

और पढ़ेंः वर्चुअल रिएलिटी फिल्म 'ल मस्क' ला रहे हैं ऑस्कर विजेता एआर रहमान

पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत से पंजाब की प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पंजाब की ओर से हाशिम अमला ने सर्वाधिक 316 रन बनाए हैं। इसमें मुंबई के खिलाफ शतक भी शामिल है।

मार्टिन गप्टिल, शॉन मार्श, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा और अक्षर पटेल सभी ने समय समय पर योगदान दिया है। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म हालांकि टीम के लिए चिंता का सबब है जो 10 मैचों में 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाए हैं।

और पढ़ेंः आमिर खान ने चीन में मचाया 'दंगल', जानें दो दिन में कितनी हुई कमाई

गेंदबाजी में संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने प्रभावित किया है लेकिन वरुण एरॉन और मोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। दूसरी तरफ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम को पिछले दो मैचों में शिकस्त मिली है जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर की हार भी शामिल है।

पिछले मैच में सात विकेट पर 207 रन बनाने के बावजूद लायंस को हार का सामना करना पड़ा है। ब्रैंडन मैक्कलम के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने से भी लायंस को झटका लगा है। टीम की ओर से कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक ने अधिकांश रन बनाए थे जबकि उसके पास इशान किशन, एरॉन फिंच और ड्वेन स्मिथ जैसे बल्लेबाज भी हैं।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium kings elevan punjab gujrat lions
      
Advertisment