IPL 2017: संजू सैमसन का 100वां टी-20 मैच, 25 गेंदों की पारी में लगाए सात चौके

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम को संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने तेज शुरुआत दी औरपहले 6 ओवरों में 53 रन जोड़ डाले।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017: संजू सैमसन का 100वां टी-20 मैच, 25 गेंदों की पारी में लगाए सात चौके

IPL 2017: संजू सैमसन का 100वां टी-20 मैच (फाइल फोटो)

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 39 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि संजू सैमसन के करियर का यह 100वां टी-20 मैच है।

Advertisment

इस मैच में दिल्ली की ओर से सैम बिलिंग्स के साथ ओपनिंग करने उतरे सैमसन ने सात चौके लगाए।

बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम को संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने तेज शुरुआत दी औरपहले 6 ओवरों में 53 रन जोड़ डाले।

हालांकि, 53 के स्कोर पर कॉल्टर नाइल ने बिलिंग्स को पवेलियन भेज इस जोड़ी को तोड़ा। बिलिंग्स ने 17 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। इसके बाद अगले ही ओवर में उमेश यदव ने सैमसन को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया।

इससे पहले उमेश यादव द्वारा फेंके गए पारी के तीसरे ओवर में सैमसन ने 4 और बिलिंग्स ने एक चौड़ा जड़ते हुए 17 रन भी बना डाले।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: एमएस धोनी ने जड़ा IPL-10 का सबसे लंबा छक्का, डेविड वार्नर ने की तारीफ

यह भी पढ़ें: IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हार पर फूटा विराट का गुस्सा कहा, 'टीम जीत की हकदार नहीं'

Source : News Nation Bureau

Delhi daredevils sanju-samson ipl 2017
      
Advertisment