IPL 2017: कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिस लिन चोटिल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी क्रिस लिन रविवार रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए। इस कारण उनके आगे खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी क्रिस लिन रविवार रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए। इस कारण उनके आगे खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017: कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिस लिन चोटिल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

चोटिल हुए क्रिस लिन (पीटीआई)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस से मिली हार के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और बड़ा झटका लगा है।

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी क्रिस लिन रविवार रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए। इस कारण उनके आगे खेलने पर संदेह जताया जा रहा है। रविवार को हुए मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से मात दी थी।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, लिन को इस मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। पिछले दो साल में उन्हें इसी कंधे पर तीसरी बार चोट लगी है।

इस मैच के बाद लिन ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट के भगवानों, क्या मैंने कुछ गलत किया है?' कोलकाता टीम के फीजियो एंड्रयू लीपस ने मैच के बाद लिन की चोट की जांच की थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO GL VS SRH: जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिया बासिल थंपी के हाथ में जूता

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लिन सोमवार को 27 साल के हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट टीम 'ब्रिस्बेन हीट' के महाप्रबंधक ने कहा कि उनका क्लब लिन की चोट के बारे में जानकारी की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'हम उनकी जांच पर नजर बनाए हुए हैं। उनके कंधे पर एक बार फिर चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार के जन्मदिन की उम्मीद नहीं करता कोई। क्लब की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।'

यह भी पढ़ें: राशिद खान पर सहवाग का ट्वीट, 'जो कुछ भी अफगानिस्तान से आता है वह हैदराबाद में लोकप्रिय हो जाता है, पहले बिरियांनी और अब रशीद खान'

Source : IANS

ipl 2017 Chris Lynn ipl 10 mumbai-indians kolkata-knight-riders
Advertisment