DD Vs KXIP: फिरोज शाह कोटला में किंग्स इलेवन लगाएगी जीत का 'पंजाबी तड़का' या दिल्ली दिखाएगा अपना 'डेयर'

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। पंजाब को शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। पंजाब को शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ना है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
DD Vs KXIP: फिरोज शाह कोटला में किंग्स इलेवन लगाएगी जीत का 'पंजाबी तड़का' या दिल्ली दिखाएगा अपना 'डेयर'

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट के हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती है। पंजाब को शनिवार को दिल्ली के खिलाफ उसके घर फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भिड़ना है।

Advertisment

वहीं अपने आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 97 रनों से बड़ी जीत करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। पुणे के हराने में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक के अलावा कप्तान जहीर खान और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी।

दो जीत के साथ इस संस्करण की शानदार शुरुआत करने वाली पंजाब जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई थी। दिल्ली की कोशिश अपने घर में पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करने की होगी। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा ऋषभ पंत, सैम बिलिंग्स और संजू पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। अगर अय्यर अंतिम एकादश में आते हैं तो आदित्य तारे को बाहर बैठना पड़ सकता है।

दिल्ली के पास क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन जैसे अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी भी हैं जो उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई प्रदान करते हैं। दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। जहीर के अलावा पैट कमिंस, मिश्रा, कागिसो रबाडा जैस गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोक सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल, हाशिम अमला, डेविड मिलर अच्छी फॉर्म में हैं। मनन वोहरा और रिद्धिमान साहा ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की गेंदबाजी मुख्यत: तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल पर निर्भर है। ईशांत शर्मा और वरुण एरॉन भी टीम की गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं।

टीमें (संभावित) :-

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करियप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप सैनी, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, वरुण एरॉन, इयोन मोर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टिल, डारेन सैमी, रिंकू सिंह और टी.नटराजन।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावणे, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स, बेन हिल्फेनहास ।

Source : News Nation Bureau

ipl kxip ipl 2017 DD ipl 10
Advertisment