/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/15/64-476248-kevin-pietersen.jpg)
आईपीएल 10 के सबसे मंहगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का साथ छोड़कर वापस अपने देश लौट चुके हैं। उनके साथ मुंबई इंडियंस के जोश बटलर भी स्वदेश लौट चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एक जून से इंग्लैंड में ही हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करनी है।
आईपीएल में अपने टीमों को छोड़कर बीच में स्वदेश लौटने वाले दोनों खिलाड़ियों पर केविन पीटरसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ये बिल्कुल दयनीय है कि आईपीएल फाइनल को छोड़कर चले जाओ और स्पेन में जाकर कुछ बॉटल बीयर पियो।
Absolutely PATHETIC that @benstokes38 & @josbuttler have to go drink a few beers in Spain instead of playing IPL finals!
— KP (@KP24) May 14, 2017
आपको बता दे स्टोक्स की पुणे और बटलर की मुंबई की टीमों के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उनकी कमी खलेगी। स्टोक्स ने आईपीएल 10 में 12 मैचों में 312 रन देकर 12 विकेट झटके हैं।