IPL 2017: केविन पीटरसन ने स्टोक्स-बटलर को लताड़ा कहा- बीयर पीने के लिए IPL क्यों छोड़ रहे हो?

आईपीएल में अपने टीमों को छोड़कर बीच में स्वदेश लौटने वाले दोनों खिलाड़ियों पर केविन पीटरसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आईपीएल में अपने टीमों को छोड़कर बीच में स्वदेश लौटने वाले दोनों खिलाड़ियों पर केविन पीटरसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2017: केविन पीटरसन ने स्टोक्स-बटलर को लताड़ा कहा- बीयर पीने के लिए IPL क्यों छोड़ रहे हो?

आईपीएल 10 के सबसे मंहगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का साथ छोड़कर वापस अपने देश लौट चुके हैं। उनके साथ मुंबई इंडियंस के जोश बटलर भी स्वदेश लौट चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एक जून से इंग्लैंड में ही हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करनी है।

Advertisment

आईपीएल में अपने टीमों को छोड़कर बीच में स्वदेश लौटने वाले दोनों खिलाड़ियों पर केविन पीटरसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ये बिल्कुल दयनीय है कि आईपीएल फाइनल को छोड़कर चले जाओ और स्पेन में जाकर कुछ बॉटल बीयर पियो।

आपको बता दे स्टोक्स की पुणे और बटलर की मुंबई की टीमों के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उनकी कमी खलेगी। स्टोक्स ने आईपीएल 10 में 12 मैचों में 312 रन देकर 12 विकेट झटके हैं।

Jos Buttler Kevin Pietersen champions trophy ben-stokes
Advertisment