Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

IPL 2017: हाशिम अमला बने ऐसे बल्लेबाज, जिनके शतक लगाने पर हार जाती है टीम

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के एक संस्करण में दो शतक लगाए और दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के एक संस्करण में दो शतक लगाए और दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017: हाशिम अमला बने ऐसे बल्लेबाज, जिनके शतक लगाने पर हार जाती है टीम

हाशिम अमला (फाइल फोटो)

वैसे तो हर टीम चाहती है कि उसके खिलाड़ी शतक लगाएं। खासकर, टी20 में तो शतक का महत्व और बढ़ जाता है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में एक बल्लेबाजा ऐसा भी है जिसने दो शतक लगाए और दोनों ही मौकों पर उसी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के एक संस्करण में दो शतक लगाए और दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अमला ने 20 अप्रैल को इंदौर में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन उनकी टीम हार गई। मुम्बई ने वह मैच आठ विकेट से जीता था।

इसके बाद अमला ने रविवार को मोहाली में गुजरात लायंस के खिलाफ 104 रन बनाए और लगातार दूसरी दफा उनकी टीम को हार मिली।

अमला आईपीएल के किसी एक संस्करण में दो या उससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने 2011 में दो शतक लगाए था और विराट कोहली ने 2016 में चार शतक जड़े थे लेकिन इन दोनों ने जिन मैचों में शतक लगाए, उन सभी में उनकी टीमों को हार नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से मिलने पहुंचे फैन को उनके ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़

अमला का मामला कुछ और है। हालांकि इससे पहले सात ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने एक मौके पर शतक लगाया लेकिन उनकी टीम को हार मिली। इन बल्लेबाजों में एंड्रयू सायमंड्स, यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, शेन वॉटसन, रिद्धिमान साहा, कोहली और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगी ये दो टीमें, जानें क्या है इसकी वजह

Source : News Nation Bureau

kings-eleven-punjab ipl 2017 Hashim Amla
      
Advertisment