SRH Vs DD: दिल्ली- हैदराबाद के मैच में सहवाग-सनी लियोनी के कॉमेन्ट्री का लगेगा तड़का

आईपीएल में अब तक जितना मजा नहीं आया होगा उससे ज्यादा मजा आज के मैच में आएगा। आज दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा लेकिन हो सकता है कि आज दर्शकों का ध्यान मैदान पर नहीं बल्कि कमेन्ट्री बॉक्स में रहे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
SRH Vs DD: दिल्ली- हैदराबाद के मैच में सहवाग-सनी लियोनी के कॉमेन्ट्री का लगेगा तड़का

आईपीएल में अब तक जितना मजा नहीं आया होगा उससे ज्यादा मजा आज के मैच में आएगा। आज दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा लेकिन हो सकता है कि आज दर्शकों का ध्यान मैदान पर नहीं बल्कि कमेन्ट्री बॉक्स में रहे।

Advertisment

आज आईपीएल 10 में मैच की कमेन्ट्री वीरेन्द्र सहवाग करेंगे और उनका साथ देंगी बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत हिरोइन सनी लियोनी। आपको बता दे कुच दिन पहले सनी लियोनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं 2 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए एक क्रिकेट दिग्गज की तलाश में हूं जो मेरे साथ उस दिन मैच की कमेन्ट्री कर सके। क्या आपके पास कोई सुझाव है।'

सनी लियोनी के ट्वीट का जवाब देते हुए वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा, 'हम्म, सनी लियोनी के साथ क्रिकेट कमेंन्ट्री करना काफी मजेदार होगा। मैं तैयार हूं। आप भी तैयार हो जाइए, धमाका हो जाएगा, क्यों?' दरअसल दोनो एक मोबाइल एप के लिए कमेंन्ट्री करेंगे।

 

Sunny Leone Delhi daredevils Virender Sehwag
      
Advertisment