कप्तान डेविड वॉर्नर के नाबाद 76 रन और मोइजेज हेनरिक्स के नाबाद 52 की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में गुजरात लायंस को नौ विकेट से हरा दिया।
गुजरात से मिले 136 रन के टारगेट के जवाब में हैदराबाद की बैटिंग के दौरान एक मजेदार घटना हुई। हैदराबाद की पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर बासिल थंपी गेंद फेंका जिस पर हेनरिके ने स्ट्रेट शॉट लगाया।
और पढ़ें: MI Vs KKR: मनीष पांडे की फिफ्टी, कोलकाता नाइट राइडर्स के छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे
उस शॉट को रोकने की कोशिश में थंपी गिर पड़े और उनका जूता उनके पैर से निकलकर दूर जा गिरा जिसे रन के लिए भागते हुए वॉर्नर ने उठाया और थंपी को उसे दिया और फिर अपना रन पूरा किया। इस द्श्य को देखकर मैदान पर सब खिलखिलाकर हंस पड़े।
Source : News Nation Bureau