IPL 10: RCB को लगा झटका, स्टार बैट्समैन एबी डिविलियर्स चोट के कारण हुए बाहर

बेंगलुरु ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी।

बेंगलुरु ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
IPL 10: RCB को लगा झटका, स्टार बैट्समैन एबी डिविलियर्स चोट के कारण हुए बाहर

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (फोटो: इंस्टाग्राम)

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को झटका लगा है। स्टार बैट्समैन एबी डिविलियर्स चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं। विराट की टीम पहले से ही संघर्ष कर रही है। ऐसे में एबी डिविलियर्स का बाहर होना टीम के लिए एक चुनौती है।

Advertisment

हालांकि क्रिस गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की सलामी जोड़ी की तूफानी पारियों के बाद युजवेंद चहल (31-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 20वें राउंड रोबिन लीग मैच में गुजरात लायंस 21 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: IPL 2017 GL Vs RCB: क्रिस गेल-विराट कोहली की ताबड़तोड़ पारी ने गुजरात लायंस को 21 रनों से हराया

गुजरात लायंस के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच से पहले ही आरसीबी के मुख्य खिलाड़ी एबी डिविलियर्स चोटिल होकर बाहर हो गए। एबी की चोट के बारे में उन्होंने खुद बताया। एबी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

एबी ने लिखा, 'आरसीबी के लिए आज रात होने वाले मैच से बाहर होने पर काफी निराश हूं। विराट कोहली और टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं।' एबी ने मैच शुरू होने से करीब 4 घंटे पहले इसकी जानकारी दी।

और पढ़ें: GL Vs RCB: टी 20 क्रिकेट में क्रिस गेल 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

बता दें कि इस साल आईपीएल के 10वें संस्करण में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं। इनमें 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में टीम के कप्तान विराट खुद चोटिल होने की वजह से खेल नहीं रहे थे। वहीं एबी डिविलियर्स के बाहर होने के अलावा क्रिस गेल और शेन वॉट्सन की खराब फॉर्म भी आरसीबी के लिए चिंता की बात है।

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli ab de villiers royal-challengers-bangalore
Advertisment