Advertisment

IPL 13: सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े ब्रैड हैडिन, संभालेंगे यह जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

author-image
vineet kumar1
New Update
IPL 13: सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े ब्रैड हैडिन, संभालेंगे यह जिम्मेदारी

IPL13: सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े ब्रैड हैडिन

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Bradd Haddin) को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. ब्रैड हैडिन (Bradd Haddin) मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. 

ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि ब्रैड हैडिन (Bradd Haddin), साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे.

और पढ़ें:  Ashes 2019: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा, जेम्स एंडरसन को नहीं मिली जगह

ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है. ब्रैड हैडिन (Bradd Haddin) को कोचिंग का अनुभव भी है. वह 2017 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के फील्डिंग कोच रहे थे. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया (Australia)-ए के साथ कोच थे. 

Sunrisers Hydrabad Brad Haddin ipl13
Advertisment
Advertisment
Advertisment