Advertisment

तो क्या अब विराट की RCB जीतेगी IPL 2020 का खिताब, जानें क्या बोले कप्तान कोहली

विराट ने कहा कि हमने जो भी खिलाड़ी चुने हैं, मैं उनसे काफी खुश हूं और हम सभी लोग एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
तो क्या अब विराट की RCB जीतेगी IPL 2020 का खिताब, जानें क्या बोले कप्तान कोहली

IPL 2020 के लिए RCB की टीम( Photo Credit : https://twitter.com/RCBTweets)

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल (IPL- Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए तैयार की गई नई टीम से काफी खुश हैं. टीम गुरुवार को हुई आईपीएल की नीलामी में नए खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदने में सफल रही, जिससे कप्तान कोहली काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- U-19 World Cup 2020: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, BCCI ने दी शुभकामनाएं

नए खिलाड़ियों की भर्ती पर कोहली ने कहा, "हमने जो भी खिलाड़ी चुने हैं, मैं उनसे काफी खुश हूं और हम सभी लोग एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हमने टीम के ढांचे और संतुलन पर काफी चर्चा की और यह अच्छी टीम लग रही है. मेरा मानना है कि यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि लीग में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं."

ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मैच कल, विराट सेना को देनी होगी अग्नि परीक्षा

वहीं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने कहा, "नीलामी में जाने की हमारी रणनीति इतनी थी कि हम अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों को देखें और अपनी टीम को रिटेन करने में सफल रहें. हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें संतुलन हो और वह किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल ले, चाहे घर हो या बाहर."

Source : आईएएनएस

Sports News ipl-2020 Royal Challangers Bangalore rcb Cricket News rcb captain virat kohli ipl ipl-13 Virat Kohli indian premier league Indian Premier League 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment