Advertisment

IPL 12: कहां से और कैसे खरीदें मनपसंद मैच की टिकट, कितनी होगी टिकट की कीमतें.. यहां पढ़ें पूरी Details

टिकट खरीदने के लिए आप IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी BookMyShow से टिकट बुक कर सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: कहां से और कैसे खरीदें मनपसंद मैच की टिकट, कितनी होगी टिकट की कीमतें.. यहां पढ़ें पूरी Details

image: ipl

Advertisment

आज से शुरू हो रहे IPL के 12वें संस्करण की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. आज खेले जाने वाले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. आईपीएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जाएगा. इसके अलावा इसके सभी मैचों को हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर भी आईपीएल के सभी मैचों का लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं. लेकिन यदि आप स्टेडियम में बैठकर अपनी फेवरिट टीम को सपोर्ट और चियर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. IPL ने अपने सभी मैचों की टिकट ऑनलाइन टिकट कंपनी BookMyShow पर उपलब्ध करा रखी हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 12: इस बार फैंस को नहीं दिखेगा ये गजब नजारा, मैच से पहले मैदान पर पसरा रहेगा सन्नाटा

टिकट खरीदने के लिए आप IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी BookMyShow से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी फेवरिट टीम की वेबसाइट पर जाकर भी मैच टिकट खरीद सकते हैं. टिकट की कीमतों की जानकारी आपको वेबसाइट पर जाने के बाद ही मिलेगी, क्योंकि सभी मैचों की टिकट अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. बताते चलें कि मैच की टिकट उपलब्ध होते ही इसकी बिक्री काफी तेजी से हो रही है. आज होने वाले मैच की सभी टिकट बिक चुकी हैं, जिसका सीधा मतलब ये है कि चेन्नई का एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम आज पूरी तरह से हाउसफुल होगा.

Source : Sunil Chaurasia

ipl 2019 how to book tickets in ipl IPL tickets ipl ipl 12 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment