/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/45-67-VIARTIPL.png)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कैप्टन विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कैप्टन विराट कोहली कंधे की चोट से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से वो भी आईपीएल के शुरूआती मैचों नहीं खेलेंगे। इसको लेकर विराट ने एक वीडियो जारी की है। कोहली इस वीडियो में फैंस से इमोशनल अपील करते दिख रहें हैं।
कोहली ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा है,' फैंस प्लीज आरसीबी को सपोर्ट करो, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सके और जीत के साथ शुरुआत कर सके, मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा। आपका साथ बहुत जरूरी है।'
Unconditional love 😍🐶🐶😍. Thanks for the concern and the wishes people. Keep supporting @RCBTweets for a strong start. 🔝💪🏼 #PlayBold#IPL10pic.twitter.com/koTVKv1DNg
— Virat Kohli (@imVkohli) April 2, 2017
आपको बता दे कि आईपीएल 10 का पहला मैच 5 अप्रैल को खेला जाना है। पहला ही मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हैं।
और पढ़ें: IPL 2017: शुरुआती मैच में विराट कोहली नहीं आयेंगे नजर, RCB को भारी पड़ सकता कप्तान का ना खेलना!
Source : News Nation Bureau