/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/19-davidwarner.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और आईपीएल-10 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि विराट कोहली से उनकी बात होती रही है और वे दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं।
हाल में टेस्ट सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी। कोहली ने सीरीज के बाद कहा था कि अब वह कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को अपना दोस्त नहीं समझेंगे।
वॉर्नर ने यहां आईपीएल उद्घाटन समारोह के दौरान कोहली से बात की। उन्होंने कहा, 'विराट और मैं बात करते रहते हैं और हम अब भी दोस्त हैं। कई बार हम मैदान पर खेल को ज्यादा गंभीरता से ले लेते हैं।'
यह भी पढ़ें: IPL 10: जब विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों संग दूसरे विश्व युद्ध की जीप से निकले ड्राइव पर
Virat and I had a chat and we are still friends,thankfully,Sometimes, on the field we take the game too seriously: David Warner pic.twitter.com/abSeWmsvV6
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
वॉर्नर ने अपनी टीम के आईपीएल दस में जीत के साथ शुरुआत करने पर खुशी जताई। सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से हराया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: एमएस धोनी की डीआरएस अपील पर मैच रैफरी ने लगाई फटकार, जानें क्या था पूरा मामला
Source : News Nation Bureau