/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/63-warner.jpg)
डेविड वॉर्नर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी दसवें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्या हुआ। इस वाक्ये से एक बार फिर भारतीय अंपायरों के खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
दरअसल, मैच के पहले इनिंग के छठे ओवर की आखिरी पारी में स्ट्राइक पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने छक्का मारा। यह ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला था। इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर भी डेविड वॉर्नर ही बल्लेबाजी के लिए लौट गए। इस समय फिल्ड पर भारतीय अंपायर सीके नंदन और नीतिन मेनन मौजूद थे। लेकिन न तो अंपायरों का ही और न ही किसी और ही खिलाड़ी का इस पर ध्यान गया। दिलचस्प यह की टीवी अंपायर वाई वर्दे का भी इस ओर ध्यान नहीं गया और खेल चलता रहा।
नियमों के मुताबिक हर ओवर के बाद स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाजी को अपना छोड़ बदलना होता है। बताते चलें कि इसी वानखेड़े स्टेडियम में हुए पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजों को गलत तरीके से आउट दिया गय़ा था। तब भी यही अंपायर मैदान पर थे। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उस मैच में रोहित शर्मा ने तब अपने खिलाफ आए फैसले पर नाराजगी तक जताई थी, जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: MI vs SRH: वार्नर पर नीतीश- क्रुणाल पड़े भारी, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया
यह भी पढ़ें: KKR vs KXIP: क्रिस लिन के बिना किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगा कोलकाता नाइट राइडर्स
Source : News Nation Bureau