इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के 24वें मैच में शनिवार को चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएसन स्टेडियम, पुणे में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से भिड़ेगी।
पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होना है। पिछली चैंपियन रही हैदराबाद ने इस संस्करण की शुरुआत जीत से की थी लेकिन इसके बाद यह टीम कुछ समय लिए लड़खड़ाती दिख रही थी। पर दिल्ली को हराने के बाद हैदरबाद के हौसले बुलंद है। वहीं पुणे टीम पॉइंट टेबल में काफी पीछे चल रहा है।
और पढ़ें: IPL 2017: बेन स्टोक्स और शर्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स का किया बंटाधार, पुणे सुपरजाएंट की 27 रनों से जीत
हैदराबाद ने अभी तक छह मैच खेले हैं। जिसमें उसे चार मैचों में जीत और दो में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसके आठ अंक हैं। वहीं पुणे ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें उसने सिर्फ दो में जीत का स्वाद चखा है और बाकी तीन में उसे सिर्फ हार ही मिली है। फिलहाल पुणे पॉइंट टेबल में चार अंक के साथ सातवें नंबर पर है।
केन विलियमसन ने 89, और शिखर धवन ने 70 रन बनाए थे। उसके बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया था।
पुणे की ओर से धोनी एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। धोनी ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए हालांकि 58 रनों की अहम साझेदारी निभाई थी।
और पढ़ें: DD Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया
Source : News Nation Bureau