इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाइंट्स की भिड़ंत होनी है। यह मैच पुणे के होम ग्राउंड पर होना है लेकिन फिर भी अगर पुराने रिकॉर्ड्स और टीम की तुलना करें तो पलड़ा मुंबई इंडियंस का ही भारी है।
होम ग्राउंड पुणे का है साथ ही उनकी टीम भी कई धुरंधर खिलाड़ियों से सजी है। फिर भी, आईए जानते हैं कि क्यों मुंबई इंडियंस की पुणे के खिलाफ जीत करीब-करीब तय है...
रविचंद्रन अश्विन आउट: किसी भी मैच को अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखने वाले रविचंद्रन अश्विन इस बार चोट के कारण पुणे सुपरजाइंट्स टीम के साथ नहीं है। यह पुणे के लिए बड़ा झटका है और टीम को इसकी कमी खलेगी।
पुणे का पिछले साल का रिकॉर्ड और नए कप्तान: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर बैन के बाद पिछले साल आई पुणे की टीम सातवें स्थान पर रही थी। इस बार टीम मैनेजमेंट ने महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी है। पिछले साल धोनी इस टीम के नए कप्तान थे और टीम कोई कमाल नहीं कर पाई। जाहिर है इन आंकड़ों का दबाव नए कप्तान स्मिथ पर भी होगा।
बेन स्टोक्स पर महंगा दांव लेकिन सफलता की 'गारंटी' नहीं: पुणे ने सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को इस बार मोटी रकम देकर खरीदा है। लेकिन उनके टी20 के रिकॉर्ड्स को देखें तो वह सफलता की 'गारंटी' नहीं देते हैं। उनमें अहम मौकों पर तेजी से रन बटोरने और विकेट निकालने की क्षमता है लेकिन स्टोक्स का अभी खुद को साबित करना अभी बाकी है।
वैसे भी, आईपीएल का एक इतिहास यह भी रहा है कि ज्यादातर सीजन में पर महंगे खिलाड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL के इतिहास में पहली बार महेन्द्र सिंह धोनी नहीं होंगे कप्तान, बतौर खिलाड़ी आयेंगे नज़र
मुंबई इंडियंस की टीम ज्यादा मजबूत: कप्तान रोहित शर्मा से लेकर लेंडल सिमंस, जोस बटलर और फिर अंबाती रायडू तक कई ऐसे नाम हैं जिनके कारण यह टीम ज्यादा बैलेंस दिखती है।
गेंदबाजी में भी हरभजन से लेकर जसप्रीत बुमराह और टिम साउदी जैसे नामचीन मौजूद हैं जो कई मौकों पर खुद को साबित करते रहे हैं। इस लिहाज से मुंबई की जीत की उम्मीद ज्यादा है।
मुंबई इंडियंस कोलकाता और चेन्नई टीम के अलावा तीसरी ऐसी टीम है जो दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है। यह आंकड़ा अपने आप में मुंबई को बड़ा दावेदार बनाता है।
यह भी पढ़ें: IPL 10: पहले ही मैच में युवराज ने दिखाया दम, 23 गेंदों में बनाए 50 रन
कप्तान रोहित शर्मा अब तक खेले सभी सीजन में आईपीएल के तीसरे सबसे ज्यादा रन (3874) बनाने वाले बल्लेबाज है। वहीं 2011 में मुंबई टीम का हिस्सा बनने वाले रोहित इस टीम से सर्वाधिक रन (2977) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
Source : News Nation Bureau