/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/06/18-dhoni.png)
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
कप्तानी छोड़ने के बावजूद आज भी 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी अपनी हाजिरीजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। मौका मिलने पर वह किसी की खिंचाई करने बाज नहीं आते हैं।
ऐसा ही गुरुवार को भी हुआ जब धोनी ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटरी में हाथ आजमा रहे केविन पीटरसन को अपनी बातों से धो डाला।
दरअसल, आईपीएल के 10वें संस्करण के दूसरे मैच के दौरान दूसरे ओवर में आईपीएल में कामेंट्री कर रहे पीटरसन ने पुणे के मनोज तिवारी से माइक पर कहा कि वह धोनी से कहें कि पीटरसन उनसे अच्छे गोल्फ खिलाड़ी हैं।
पीटरसन के ऐसा कहने का तिवारी ने पालन किया और धोनी से पीटरसन की बात कही। धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'वह मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं।'
VIDEO: On the MIC - @msdhoni stumps @KP24 … KP to MSD - Who is a better golfer? Dhoni's reply was priceless https://t.co/enaG6O4SbV#IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2017
धौनी की इस बात को सुनकर कामेंट्री बॉक्स में ठहाके गूंज उठे। इसके अलावा मैदान पर मौजूद दर्शक भी हंसने लगे।
धोनी हालांकि भूल गए थे कि पीटरसन के खिलाफ 2011 के इंग्लैंड के दौरे पर की गई उनकी अपील को अंपायर बिलि बाउडन ने खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, सायना फिसल कर नौवें स्थान पर
Source : IANS