इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को पिछले दो बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी। मुबई इंडियंस की टीम यह मैच अपने मैदान पर खेलेगी।
मुम्बई इंडियंस की टीम गुरुवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा चुकी है। मुंबई के सामने पंजाब ने जीत के लिए 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन टीम ने महज 15.3 ओवर में इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
और पढ़ें: IPL 2017 MI Vs KXIP: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी करारी शिकस्त, 8 विकेट से हराया
मुम्बई इंडियंस पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही है। मुम्बई इंडियंस ने अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उसके दस अंक है। वहीं दिल्ली ने अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें उसने सिर्फ दो मैच ही जीते हैं और बाकी तीन में उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। फिलहाल दिल्ली पॉइंट टेबल में चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर चल रही है।
दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रखे गए 192 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 15 रनों से मैच हार गई। दिल्ली की टीम काफी प्रयास के बाद भी पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।
और पढ़ें: IPL 2017: अमला के शतक पर भारी पड़े बटलर के पांच छक्के, मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेट से धोया
Source : News Nation Bureau