आईपीएल के 10वें सीजन में जीत के साथ सफर का आगाज कर चुकी पिछले बार की फिसड्डी टीम पुणे सुपर जाइंट्स शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कर रही है।
पुणे की टीम पिछली बार लीग में सातवें स्थान पर रही थी लेकिन इस बार उसकी शुरुआत धमाकेदार रही है। दोनों टीमों को देखें को इस मैच में पुणे मजबूत दावेदार है।
दरअसल, पंजाब की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी इस बार अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। टी20 फॉर्मेट में अनुभव भले ही ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हो लेकिन कई बार तनाव भरे खेल में यह बड़ी भूमिका निभाता है।
पंजाब में कप्तान मैक्सवेल, डैरेन सैमी, हाशिम आमला, डेविड मिलर, इयोन मोर्गन और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण एरॉन, अनुरीत सिंह, मैट हेनरी, टी.नटराजन और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज पंजाब के पास हैं।
इनमें चार-पांच खिलाड़ियों को छोड़ दें तो ज्यादातर खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2017 Live Score, KXIP vs RPS: पुणे की बल्लेबाज़ी शुरू, रहाणे-मयंक अग्रवाल क्रीज पर
दूसरी ओर, पुणे में धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार है। कप्तान स्टिव स्मिथ से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक मैच को बदलने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे बेहतरीन फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में भी इमरान ताहिर और बेन स्टोक्स जैसे नाम मौजूद हैं।
पुणे इस संस्करण में नए कप्तान ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही है। उन्होंने पहले मैच में ही 54 गेंदों में 84 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक अच्छा विकल्प दिया है। वहीं रजत भाटिया अपनी सटीक लाइन लैंथ से रनों पर अंकुश लगाने का माद्दा रखते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: गुजरात के खिलाफ केकेआर के ट्रेंट बोल्ट की फील्डिंग देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप
Source : News Nation Bureau