IPL 10: विराट कोहली से डेविड वॉर्नर तक, ट्विटर के ये मजेदार इमोजी लीग को देंगे नया रंग

आईपीएल 10 को देखते हुए ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबति अब फैंस को बस टॉप खिलाड़ियों के नाम भर लिखने होंगे और उस खिलाड़ी की इमोजी स्क्रिन पर आ जाएगी।

आईपीएल 10 को देखते हुए ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबति अब फैंस को बस टॉप खिलाड़ियों के नाम भर लिखने होंगे और उस खिलाड़ी की इमोजी स्क्रिन पर आ जाएगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 10: विराट कोहली से डेविड वॉर्नर तक, ट्विटर के ये मजेदार इमोजी लीग को देंगे नया रंग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन को लेकर दीवानगी को देखते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इस लीग में हिस्सा ले रहे 30 बड़े खिलाड़ियों की खास इमोजी जारी की है।

Advertisment

ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबति अब फैंस को बस टॉप खिलाड़ियों के नाम भर लिखने होंगे और उस खिलाड़ी की इमोजी स्क्रिन पर आ जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आप #viratkohli लिखते हैं तो कोहली की इमोजी आपके सामने आ जाएगी और फिर आप इससे आसानी से ट्वीट कर सकते हैं।

ऐसे ही आईपीएल-10 के लिए भी इमोजी है जिसे फैंस #IPL के साथ साथ ट्वीट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 10: सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु से, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी के मुताबिक, 'स्पेशल खिलाड़ियों की ये ट्विटर इमोजी इस लीग के 10 साल पूरे होने की खुशी में है। हम ये उन खिलाड़ियों को समर्पित करते हैं जिन्होंने इस लीग का नई ऊचाई पर पहुंचाया। हम देखना चाहेंगे कि इस साल यह सफर कैसा रहता है।'

यह भी पढ़ें: IPL 10: लाइव ओपनिंग सेरेमनी कहां और कैसे देखें, टाइगर श्रॉफ से लेकर ऐमी जैक्सन का दिखेगा जलवा, आगाज आज

Source : News Nation Bureau

ipl Social Media Cricket twitter
Advertisment