अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक शुक्रवार को हिरोशिमा जाएंगे। आयोजकों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
गत 9 जुलाई को टोक्यो पहुंचे बाक हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां छह अगस्त 1945 को अमेरिका द्वारा परमाणु बम गिराया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी प्रमुख हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूजियम में भाषण भी देंगे।
टोक्यो 2020 की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो भी बाक के साथ रहेंगी जब वह परमाणु बम के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
अमेरिका ने छह अगस्त को पहला परमाणु बम गिराया था और इसके तीन दिन बाद नागाशाकी में दूसरा बम गिराया था जिसमें करीब दो लाख 10 हजार लोगों की मौत हुई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS