/newsnation/media/media_files/2025/01/17/R9nl5cQqhuOVWoyV1pqW.jpg)
International Masters League Photograph: (International Masters League x)
International Masters League: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का पहला एडिशन जल्द ही शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा. इस लीग में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपने पुराने जलवे दिखाते नजर आएंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
कहां-कहां होंगे मैच?
लीग के मैच तीन जगहों पर खेले जाएंगे - नवी मुंबई का डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, राजकोट का निरंजन शाह स्टेडियम और रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम.
टीमों और खिलाड़ियों पर एक नजर
इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी
- भारत: सचिन तेंदुलकर
- वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
- श्रीलंका: कुमार संगकारा
- ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
- इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
- दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस
टीम इंडिया में सचिन के साथ युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी होंगे. इन खिलाड़ियो को फैंस एक बार फिर से मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए देखेंगे.
फैंस के लिए खास मौका
इस लीग मे पुराने जमाने के सुपरस्टार्स फिर से मैदान पर खेलते नजर आएंगे. भले ही सभी खिलाड़ियों और शेड्यूल की पूरी जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यह लीग पुराने सितारों को एक बार फिर से मैदान पर देखने का मौका देगी. सचिन, लारा और संगकारा जैसे खिलाड़ी जब खेलेंगे, तो यकीन मानिए, क्रिकेट का असली मजा आएगा. तो तैयार हो जाइए, फरवरी में शुरू होने वाले इस धमाकेदार टूर्नामेंट के लिए!
ये भी पढ़ें:Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक और विदर्भ के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कहां देख सकेंगे लाइव