logo-image

International League T20: IPL के खिलाड़ी इस लीग में मचाएंगे तबाही, UAE लीग का शेड्यूल जारी

इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाएगा. इसके पहले सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी.

Updated on: 29 Nov 2022, 07:15 PM

highlights

  • 13 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा यह टूर्नामेंट
  •  इंटरनेशनल लीग टी20 में कुल 6 टीमें लेंगी भाग
  • इस लीग में हर टीम एक दूसरे से 2 बार भिड़ेगी

नई दिल्ली:

International League T20 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमीरात अपने यहां एक नई टी20 लीग कराने जा रही है. इस लीग का नाम  इंटरनेशनल लीग टी20 होगा. जिसका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20 का शेड्यूल आज (29 नवंबर) जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी. जिसमें ज्यादातर आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें ही शामिल है. इंटरनेशनल लीग टी20 एक महीने तक चलेगा. यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! रिपोर्ट्स में खुलासा

इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन अगले साल 2023 में जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाएगा. यह इस लीग का पहला सीजन होगा.  इसक टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी. इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. टूनामेंट का पहला मुकाबला अबु धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की तरह की इसमें हर टीमें एक दूसरे से दो बार मुकाबला खेलेगी. जिसमें दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. 

इंटरनेशनल लीग टी20 की सभी 6 टीमें

अबु धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders)
दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals)
गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) 
एमआई (मुंबई इंडियंस) अमीरात (MI Emirates) 
डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers)
शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors)

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! रिपोर्ट्स में खुलासा