Intercontinental Legends Championship: क्रिकेट फैंस के लिए मैचों की कमी नहीं है. आईपीएल का त्यौहार चल ही रहा है कि अब 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप लीग का आगाज होगा, जिसका फाइनल मैच 5 जून को खेला जाएगा. इस लीग के सभी मुकाबले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे. एशियन किंग्स को नई फ्रेंचाइज़ी के रूप में पेश किया गया है.
एशियन क्रिकेट फैंस को एक मंच पर जोड़ना है लक्ष्य
टीम की सह मालिक लीडरशिप एक्सपर्ट और नेटवर्क-बिल्डर प्रियंका कदम और प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं ‘एस्ट्रो स्पोर्ट’ के लेखक डॉ. हेमंत जस्स की यह टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असघर अफगान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी होगी.
एशियन किंग्स को लेकर सह-मालकिन प्रियंका कदम ने कहा कि, 'एशियन किंग्स की सह-मालकिन बनना मेरे लिए गर्व की बात है, वहीं जब आपकी टीम का प्रतिनिधित्व सुरेश रैना, तिलकरत्ने दिलशान और असघर अफगान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के हाथ में हो तो ये खुशी दोगुनी हो जाती है. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक फ्रेंचाइजी का निर्माण करना नहीं है, बल्कि पूरे एशिया के फैंस को एक मंच से जोड़ना है.'
अमिट छाप छोड़ने में सफल
एशियन किंग्स के सह-मालिक डॉक्टर हेमंत जस्स ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं एक ज्योतिष होने के साथ-साथ क्रिकेट क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं, ऐसे में इतनी बड़ी लीग के जरिए एशियन टीम का सह मालिक बन पाना मेरे लिए बहुत भावनात्मक है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम हर एक मैच में महाद्वीपीय गर्व और संघर्ष की भावना लेकर उतरें.'
एशियन किंग्स को लेकर ILC के संस्थापक और निदेशक राहुल हुड्डा ने कहा कि, 'हम एशियन किंग्स का ILC परिवार में स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं. टीम के मालिकों का अलग नजरिया और वर्ल्ड लेवल दिग्गज खिलाड़ियों से सजी एशियन टीम को और भी मजबूत बनाता है. फिलहाल उनकी टीम जैसी दिख रही है, हमें उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में एक अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे.'
27 मई से शुरू होगी ILC लीग
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप लीग की शुरुआत 27 मई से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. 6 कॉन्टिनेंट्स की 6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों के बीच 18 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का आयोजन एमवीपी क्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और संचालन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है.
6 टीमें हैं हिस्सा: यूरो ग्लैडिएटर्स, अफ्रीकन लॉयन्स, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड), अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन किंग्स और इंडियन वॉरियर्स.