आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श कंधे में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से लगभग बाहर हो गए हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मार्श के ठीक होने का समय अभी तक तय नहीं किया गया है और इस कारण पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट में उनका शामिल हो पाना असंभव माना जा रहा है।
भारत दौरे पर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर आए मार्श को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं कंधे पर चोट लगी थी, जिसके कारण वह दूसरे टेस्ट के बाद वापस आस्ट्रेलिया चले गए। उनके कंधे की सर्जरी हुई है। उनके पूरी तरह ठीक होने में करीब नौ महीने लग सकते हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो डेविड बेकले ने कहा, 'मार्श लगभग अधिकतर समय तक अपनी कंधे की चोट के साथ खेलते रहे। हमने अब तक इसे संभालने की कोशिश की, लेकिन अब यह और भी गंभीर हो गई है। इस कारण उन्हें जिस स्तर पर खेल प्रदर्शन करना चाहिए, वह अभी उस स्तर पर खेल पाने में असक्षम रहेंगे।'
यह भी पढ़ें- अश्विन बनें नंबर 1 ऑलराउंडर, कप्तान कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे पायदान पर फिसले
मार्श को आईपीएल-2016 के संस्करण के लिए आयोजित नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम ने खरीदा था। उनका हटना टीम के लिए भी चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के राशिद ने 3 रन देकर झटके पांच विकेट, टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने
Source : IANS