/newsnation/media/media_files/2025/11/02/indw-vs-saw-final-live-updates-icc-women-world-cup-2025-2025-11-02-13-32-06.jpeg)
INDW vs SAW Final Live Updates: आज यानि 2 नवंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाली है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरने वाली है. नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनने वाला है. इतिहास में तीसरी बार भारतीय टीम महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2005 और 2017 में मिताली राज की कप्तानी में फाइनल खेला था. लेकिन दोनों बार खाली हाथ लौटना पड़ा था.
अबतक महिला वर्ल्ड कप के 12 संस्करण हो चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार ट्रॉफी जीती है, इंग्लैंड 4 बार चैंपियन बना है तो न्यूज़ीलैंड के नाम भी 1 विश्वकप है. इस मुकबल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. स्मृति मंधाना(45) और शेफाली वर्मा (87) ने मजबूत शुरुआत दिलाई.
लेकिन मिडल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स (24) हरमनप्रीत (20) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा 58 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने इतनी ही गेंदे ले ली. ऋचा घोष ने अंत में आकर 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. अब टीम इंडिया 299 रनों का बचाव कर पाती है या नहीं? यह जानने के लिए आप न्यूज नेशन के साथ बने रहिए.
- Nov 02, 2025 21:59 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 78/2
भारत के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं और 15 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 78/2 का है. अब भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में है. श्री चरणी के खाते में एक विकेट है.
- Nov 02, 2025 21:48 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शून्य पर आउट हुईं बॉश
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका बॉश के रूप में लगा. श्री चरणी के हाथों बॉश 6 गेंद खेलकर बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं. इस तरह साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/2 हो गया है.
- Nov 02, 2025 21:39 IST
ताजमिन ब्रिट्स के रूप में भारत को मिला पहला विकेट
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली. ताजमिन ब्रिट्स को अमनजोत कौर ने अपनी डायरेक्ट हिट से रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ब्रिट्स 35 गेंद पर 25 रन बनाकर रन आउट हो गईं. क्रीज पर आईं Anneke Bosch. 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52/1 है.
- Nov 02, 2025 21:33 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 51/0
पारी का 9वां ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आईं. दीप्ति के ओवर में 7 रन आए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी की पार्टनरशिप 50 रन से अधइक की हो गई है.
- Nov 02, 2025 21:30 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 8वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 44/0
साउथ अफ्रीका की ओपनर्स ने 8वें ओवर को बड़ा बनाया. अमनजोत कौर के इस ओवर में मेहमान टीम ने 11 रन बटोरे, जिसमें तजमिन ब्रिट्स के बल्ले से 2 चौके आए.
- Nov 02, 2025 21:25 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 33/0
Tazmin Brits ने साउथ अफ्रीका की पारी का पहला छक्का लगाया. रेणुका सिंह 7वां ओवर लेकर आईं, जिसकी दूसरी गेंद पर तजमिन ने छक्का लगाया. इस तरह 7वें ओवर में मेहमान टीम ने 33/0 रन बनाए हैं.
- Nov 02, 2025 21:22 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 6वें ओवर के बाद स्कोर 26/0
साउथ अफ्रीका ने 6वें ओवर में एक चौके की सहायता से 8 रन बनाए. इस तरह 6 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 26/0 है.
- Nov 02, 2025 21:17 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 5वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 18/0
चौथे ओवर में कप्तान लौरा ने पारी का दूसरा चौका लगाया. इस तरह पांचवें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 6 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 18/0 है.
- Nov 02, 2025 21:12 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: चौथे ओवर में आए 2 रन
क्रांति गौड़ चौथा ओवर लेकर आईं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने महज 2 रन बनाए. अब तक भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान ओपनर्स को बल्ला खोलने का कोई मौका नहीं दिया है. चार ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 12/0 है.
- Nov 02, 2025 21:09 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: तीसरे ओवर में आए 3 रन
भारती गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम लगा रखी है. पारी के तीसरे ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 3 रन बनाए. रेणुका सिंह के इस ओवर में भारत ने अपना एक डीआरएस गंवाया.
- Nov 02, 2025 21:03 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दूसरे ओवर में बने 6 रन
साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में Tazmin Brits के बल्ले से पहला चौका आया. क्रांति गौड़ के ओवर में अफ्रीकी टीम ने कुल 6 रन बनाए.
- Nov 02, 2025 21:00 IST
पहले ओवर में बना सिर्फ एक रन
साउथ अफ्रीका की ओपनर्स संभलकर खेलती दिख रही हैं. पारी के पहले ओवर में सिर्फ एक रन बना. जो कप्तान लौरा के बल्ले से आया.
- Nov 02, 2025 20:57 IST
ओपनिंग करने आईं लौरा और तजमिन
भारत के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से लौरा और तजमिन ओपनिंग करने आई हैं. दोनों अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगी.
- Nov 02, 2025 20:25 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 298 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: आखिरी ओवर में आए 6 रन, भारत ने हसिल किया 298 का आंकड़ा. पारी की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा 58 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गईं
- Nov 02, 2025 20:19 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: ऋचा घोष हुईं आउट
INDW vs SAW Final Live Updates: ऋचा घोष 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुईं. उन्होंने 24 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. || भारत - 292/6
- Nov 02, 2025 20:13 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति शर्मा ने जड़ी फिफ्टी
INDW vs SAW Final Live Updates: 53 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के समेत दीप्ति शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की || भारत - 285/5
- Nov 02, 2025 20:02 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 45वें ओवर में आए 9 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: पहली 5 गेंदों में 1-1 रन आने के बाद ऋचा घोष ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया. || भारत - 263/5INDW vs SAW Final Live Updates: 45वें ओवर में आए 9 रन
- Nov 02, 2025 19:55 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: अमनजोत कौर हुईं आउट
INDW vs SAW Final Live Updates: अमनजोत कौर 44वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुईं.डिक्लर्क ने अपनी ही गेंदबाजी पर उनका कैच पकड़ा. अमनजोत ने 14 गेंदों में 12 रन बनाए. || भारत - 245/5
- Nov 02, 2025 19:53 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति शर्मा के खिलाफ अपील
INDW vs SAW Final Live Updates: 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा के खिलाफ LBW अपील हुई. ऑन फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर ने इसे खारिज कर दिया. || भारत - 245/4
- Nov 02, 2025 19:45 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति शर्मा को मिला दूसरा जीवनदान
INDW vs SAW Final Live Updates: 41वें ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने मिड ऑन में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद मैदान के अंदर ही गिरी, नीचे खड़ीं लौरा वुल्फार्ट ने आसान कैच छोड़ दिया. || भारत - 236/4
- Nov 02, 2025 19:37 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट
INDW vs SAW Final Live Updates: 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर मलाबा के खिलाफ हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं. उन्होंने कट शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को मिस किया और गेंद विकेटों को जा लगी. उन्होंने 29 गेंदों में 20 रन बनाए. || भारत - 224/4
- Nov 02, 2025 19:35 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति-हरमन के बीच 50 रन की साझेदारी
INDW vs SAW Final Live Updates: 39वें ओवर में हरमनप्रीत कौर (20) और दीप्ति शर्मा (33*) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई || भारत - 223/4
- Nov 02, 2025 19:26 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: बाल-बाल बचीं दीप्ति शर्मा
INDW vs SAW Final Live Updates: 37वें ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा आउट होने से बचीं. डिक्लर्क ने LBW को लेकर अपील की थी, ऑन-फील्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया. दीप्ति ने रिव्यू लिया तो देखा गया कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर पिच हुई थी, उन्होंने 22 गेंदों में 19 रन बनाए हैं. || भारत - 205/3
- Nov 02, 2025 19:19 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: भारत ने पूरे किए 200 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: भारत ने 35वें ओवर में पूरे किए 200 रन. दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने संभाली पारी. || भारत - 200/3
- Nov 02, 2025 19:16 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 34वें ओवर में आए 10 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति शर्मा (15*) और हरमनप्रीत कौर (12*) ने 34वें ओवर में 10 रन बटोरे. || भारत - 196/3
- Nov 02, 2025 19:08 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दीप्ति शर्मा ने खोले हाथ
INDW vs SAW Final Live Updates: 33वें ओवर की पहली ही गेंद पर दीप्ति शर्मा ने मारिजान काप के खिलाफ सिक्स जड़ा. इस ओवर में कुल 10 रन आए. || भारत - 184/3
- Nov 02, 2025 18:56 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: जेमिमा रोड्रिग्स हुईं आउट
INDW vs SAW Final Live Updates: 30वें ओवर की चौथी गेंद पर जेमिम रोड्रिग्स ने खाका के खिलाफ कवर की दिशा में हवाई शॉट खेला. गेंद सीधा अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट के हाथों मे गई, जेमिमा ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए. 12 गेंदों के अंतराल में यह भारत का दूसरा विकेट गिरा है. || भारत - 171/3
- Nov 02, 2025 18:48 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट, भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा 78 गेंदों में 87 बनाकर आउट हुईं, 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने बड़ा मिड ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन अतिरिक्त रूम नहीं मिलने के कारण सुने लूस के हाथों कैच आउट हो गईं. उनके जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं. || भारत - 171/2
- Nov 02, 2025 18:39 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली-जेमिमा के बीच 50 रन की साझेदारी
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. शेफाली 79* और जेमिमा 19* रन बनाकर खेल रहीं हैं. || भारत - 151/1
- Nov 02, 2025 18:34 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 25 ओवर में भारत ने बनाए 151 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर भारत ने 151 रन बना दिए हैं. शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर मौजूद हैं. || भारत - 151/1
- Nov 02, 2025 18:32 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दिक्कत में शेफाली वर्मा
INDW vs SAW Final Live Updates: 25वें ओवर में दूसरी गेंद पर रन लेने के दौरान शेफाली वर्मा दिक्कत में नजर आईं. उनके बाएं पैर में के काफ मसल में खिचाव आया. तकरीबन 3 मिनट के ब्रेक के बाद वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गईं.
- Nov 02, 2025 18:20 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली को मिला जीवनदान
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा को 21वें ओवर की पहली गेंद पर जीवनदान मिला, उन्होंने सुने लूस के खिलाफ डीप मिड विकेट की बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद मैदान के बाहर नहीं जा पाई, वहीं इस पोजीशन पर फील्डिंग कर रहीं बॉश ने आसान सा कैच छोड़ दिया || भारत - 122/1
- Nov 02, 2025 18:14 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा ने 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, यह वनडे इंटरनेशनल में उनका 6वां पचासा है. इस फॉर्मेट में 3 साल बाद उन्होंने अर्धशतक लगाया है || भारत - 109/1
- Nov 02, 2025 18:13 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: स्मृति के रूप में लगा पहला झटका
INDW vs SAW Final Live Updates: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 17.2 ओवर में ही 100 रन जोड़ डाले. 17.2 ओवर पर स्मृति ने ट्रयॉन के खिलाफ चौका जड़ा, इसके बाद 2 रन भागे. लेकिन चौथी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गईं. उपकप्तान ने 45 रन का योगदान दिया. उनके जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं.
- Nov 02, 2025 17:59 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा ने जड़ा पारी का पहला छक्का
INDW vs SAW Final Live Updates: 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने फाइनल का पहला सिक्स जड़ा, डिक्लर्क के खिलाफ उन्होंने सामने साइट स्क्रीन की तरफ गेंद को मैदान के बाहर भेजा || भारत - 88/0
- Nov 02, 2025 17:49 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 18 गेंदों में आए सिर्फ 3 रन
INDW vs SAW Final Live Updates: 10वें से लेकर 12वें ओवर के बीच सिर्फ 3 रन आए || भारत - 67/0
- Nov 02, 2025 17:41 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 10 ओवर में नहीं गिरा कोई विकेट
INDW vs SAW Final Live Updates: मंधाना और वर्मा की जोड़ी ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना डाले हैं. स्मृति 27* पर खेल रहीं हैं तो शेफाली ने 29* रन का योगदान दिया. यह वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का पहले पॉवरप्ले का बेस्ट स्कोर भी है, इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन बनाए थे. || भारत - 64/0
- Nov 02, 2025 17:31 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: स्मृति-शेफाली के बीच 50 रन की साझेदारी
INDW vs SAW Final Live Updates: सिर्फ 43 गेंदों में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 50 रन की साझेदारी पूरी की || भारत - 51/0
- Nov 02, 2025 17:27 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: स्मृति मंधाना के बैक टू बैक 2 चौके
INDW vs SAW Final Live Updates: स्मृति मंधाना ने 6वें ओवर में खाका के खिलाफ दूसरी और तीसरी गेंद पर बैक टू बैक 2 चौके जड़े. इस ओवर में कुल 14 रन आए || भारत - 45/0
- Nov 02, 2025 17:23 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा ने 5वें ओवर में जड़े 2 चौके
INDW vs SAW Final Live Updates: 5वें ओवर में शेफाली वर्मा ने मारिजान काप के खिलाफ 2 चौके जड़े. || भारत - 31/0
- Nov 02, 2025 17:16 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: भारतीय टीम की संभली हुई शुरुआत
INDW vs SAW Final Live Updates: भारतीय सलामी जोड़ी ने संभली हुई शुरुआत की, 3 ओवर में 18 रन जोड़ लिए हैं.
- Nov 02, 2025 17:07 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: शेफाली वर्मा ने जड़ा पहला चौका
INDW vs SAW Final Live Updates: दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने पारी का पहला चौका जड़ा.
- Nov 02, 2025 17:06 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: मेडन से हुई टीम इंडिया की शुरुआत
INDW vs SAW Final Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर मारिजान काप ने डाला, स्मृति मंधाना इस ओवर में एक भी रन नहीं बना पाईं.
- Nov 02, 2025 17:00 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: भारतीय बल्लेबाजी हुई शुरू
INDW vs SAW Final Live Updates: भारतीय टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतर चुकी हैं.
- Nov 02, 2025 16:50 IST
टॉस पर क्या बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर?
कैप्टन हरमन ने कहा, मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए, हम भी पहले गेंदबाजी करते. लेकिन हां, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और किसी तरह ऐसा लग रहा है कि हम लय में वापस आ गए हैं. उम्मीद है कि हम खुलकर बल्लेबाज़ी कर पाएंगे और एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर पाएंगे. बारिश और ऊपरी हवा की वजह से यह पिच थोड़ी चिपचिपी है. आउटफ़ील्ड भी थोड़ी नम है, लेकिन मुझे लगता है कि पांच-छह ओवर के बाद यह अच्छी तरह से जम जाएगी. हम फिर से वही चीजें करने की कोशिश करेंगे. पूरे इरादे से खेलें, पॉजिटिव रहें और अपनी योजनाओं पर अडिग रहें. हमने उस रात उस मैच के बारे में बात की, जीत का आनंद लिया, और फिर दो दिन आराम करने और खुद को फिर से तैयार करने के लिए मिले. अब सबका ध्यान फिर से केंद्रित हो गया है और हम इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
- Nov 02, 2025 16:45 IST
महिला विश्व कप 2025 में 8वां टॉस हारा भारत
वुमेन्स वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीमें:-
9 out of 13 - ENG-W in 1982
8 out of 9 - IND-W in 2025
8 out of 12 - IND-W in 1982
7 out of 7 - SL-W in 2000
7 out of 9 - SA-W in 2025 - Nov 02, 2025 16:37 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
INDW vs SAW Final Live Updates:
दक्षिण अफ्रीका - लौरा वुल्फार्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
भारत - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
Presenting #TeamIndia's Playing XI for the #Final 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/TIbbeE5t8m#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSApic.twitter.com/BqnqCkrWT0 - Nov 02, 2025 16:33 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
INDW vs SAW Final Live Updates: डिवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस का सिक्का उछलकर दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वुल्फार्ट के पक्ष में गिरा. जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
- Nov 02, 2025 16:27 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: मैदान पर उतरी टीम इंडिया
INDW vs SAW Final Live Updates: भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास करने उतर चुकी है, इसी दौरान हेडकोच अमोल मजुमदार ने टीम हडल में संदेश दिया है.
- Nov 02, 2025 16:08 IST
INDW vs SAW Final Live Updates: 4:32 पर होगा टॉस, 5 बजे शुरू होगा मैच
INDW vs SAW Final Live Updates: नवी मुंबई में बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है, अब 4:32 पर टॉस होगा और फिर 5 बजे से मुकाबला शुरू किया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us