/newsnation/media/media_files/2025/10/30/indw-vs-ausw-toss-update-2025-10-30-14-33-50.jpg)
INDW vs AUSW toss update Photograph: (social media)
INDW vs AUSW: वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में जब टॉस का सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, भारतीय कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारतीय क्रिकेट टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
टॉस जीतकर एलिसा हीली ने चुनी बल्लेबाजी
सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारत पहले गेंदबाजी करेगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस पर बताया कि प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव हुए हैं. प्रतिका रावल इंजरी के चलते नहीं खेल रही हैं, जिसकी जगह शेफाली वर्मा खेलेंगी. वहीं, उमा और हरलीन की जगह रिचा और क्रांति की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been asked to bowl first.
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/ou9H5gNDPT#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUSpic.twitter.com/nl7pyuDBce
Free में कहां देख सकते हैं सेमीफाइनल मैच?
महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट देख सकते हैं. इसके अलावा आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर इस मैच से जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट्स पढ़ सकते हैं. इस हाईवोल्टेज मैच को आप फ्री में भी देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास डीडी फ्री डिश का डीडी स्पोर्ट्स चैनल होना चाहिए.
INDW vs AUSW Head to Head
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक कुल 60 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 49 मुकाबले भारत ने जीते हैं, तो वहीं टीम इंडिया सिर्फ 11 मैच ही जीत पाई है.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल में बारिश से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? ये टीम सीधे खेलेगी फाइनल
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BEAST MODE में खेलतीं हैं स्मृति मंधाना, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us