विराट कोहली के बाद उमेश ने भी किया SG बॉल का विरोध, बताई बड़ी समस्या

उमेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यदि आप कह रहे हैं कि निचले क्रम ने रन बनाए हैं तो आपको समझना होगा कि इस तरह की सपाट पिचों पर एसजी टेस्ट गेंदों से खेलना मुश्किल है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विराट कोहली के बाद उमेश ने भी किया SG बॉल का विरोध, बताई बड़ी समस्या

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव

तेज गेंदबाज उमेश यादव भी ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का विरोध करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए, जिन्होंने शुक्रवार को कहा कि इसके पुराने होने पर निचले क्रम को रोकना मुश्किल हो रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही इंग्लैंड में बनने वाली ड्यूक गेंद की पैरवी कर चुके हैं.

Advertisment

उमेश ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यदि आप कह रहे हैं कि निचले क्रम ने रन बनाए हैं तो आपको समझना होगा कि इस तरह की सपाट पिचों पर एसजी टेस्ट गेंदों से खेलना मुश्किल है. इससे रफ्तार या उछाल नहीं मिलती.’

उन्होंने कहा, ‘आप एसजी गेंद से एक ही जगह पर गेंद डाल सकते हैं, लेकिन पिच से मदद नहीं मिलने पर कुछ नहीं हो सकता. मध्य और निचले क्रम के आने पर गेंद नरम हो जाती है और बल्लेबाजी आसान हो जाती है.’

और पढ़ें: IndvsWI: विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ मामला दर्ज 

उमेश ने कहा, ‘पुछल्ले बल्लेबाजों को पता है कि गेंद ना तो स्विंग लेगी और ना ही रिवर्स. आपको बस प्रयास करते रहना होता है. बड़े मैदान पर ऐसा नहीं हो सकता.’
शार्दुल ठाकुर की ग्रोइन चोट के कारण वह लंबे स्पैल के लिए तैयार थे.

और पढ़ें: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, सवालों के घेरे में फिर से आया NCA रिहैबिलिटेशन 

उन्होंने कहा, ‘शार्दुल खेलते तो मैं स्पिनरों की और मदद कर सकता. मुझे तीन विकेट मिले और अगर वह भी 2 विकेट ले लेते तो हमारी टीम को मदद मिलती, लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. यह खेल का हिस्सा है.’

Source : News Nation Bureau

vidarbha cricket team Virat Kohli Umesh Yadav West Indies Cricket Team
      
Advertisment