INDvsSA : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की वापसी, देखें लिस्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वन डे मैच 12 मार्च को धर्मशाला (India vs South Africa 1st ODI) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है.
पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस Former Captain Faf Duplessis( Photo Credit : आईएएनएस)
भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच लंबी सीरीज अब खत्म हो गई है. टीम इंडिया (Team India) को अब कुछ दिन का आराम है. होली के त्योहार के तुरंत बाद भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa ODI) से भिड़ना है. दोनों देशों के बीच तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वन डे मैच 12 मार्च को धर्मशाला (India vs South Africa 1st ODI) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौेरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है.
Advertisment
https://
Quinton de Kock (c, wk), Temba Bavuma, Rassie van der Dussen, Faf du Plessis, Kyle Verreynne, Heinrich Klaasen, David Miller, Jon-Jon Smuts, Andile Phehlukwayo, Lungi Ngidi, Lutho Sipamla, Beuran Hendricks, Anrich Nortje, George Linde, Keshav Maharaj. #ProteaFire#INDvSApic.twitter.com/NL8SklhWsU
बाएं हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे (Spinner George Linde) धर्मशाला में 12 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे, जबकि पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Former Captain Faf Duplessis) की टीम में वापसी हुई है. जार्ज लिंडे ने पिछले साल भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया था. डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन दोनों की टीम में वापसी हुई है. डुसेन को पिछली सीरीज में आराम दिया गया था. डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के पहले चरण से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद से उन्होंने कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को ही दी गई है. फॉफ डुप्लेसिस ने पिछले ही दिनों तीनों फॉर्मेंट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद डिकॉक को कप्तानी दी गई है.
#BreakingNews Left-arm spinner, George Linde has received his maiden call-up into the Proteas’ ODI team ahead of their short outbound tour to India from 12-17 March 2020. It will consist of a 3-match ODI series taking place in Dharamsala, Lucknow and Kolkata. #INDvSA#Threadpic.twitter.com/UBo47w70du
आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वन डे मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वन डे मैच लखनऊ में 15 मार्च को होगा. इसके बाद तीसरा और आखिरी वन डे मैच 18 मार्च को होगा. इन तीन मैचों के बाद सीरीज पूरी हो जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम आईपीएल में खेलेगी. आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और करीब दो महीने तक चलेगा. आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के भी कुछ खिलाड़ी खेलेंगे, इसलिए कुछ खिलाड़ी भारत में ही रुक जाएंगे और बाकी खिलाड़ी अपने देश लौट जाएंगे. अब जल्द ही भारतीय टीम का भी ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है.