INDvsNZ : ये क्‍या बोल गए विराट कोहली, इस हार से कोई फर्क नहीं, तीसरे मैच में बदलेगी टीम

शानदार लय में चल रही भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने 22 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस साल एकदिवसीय मैचों का ज्यादा महत्व नहीं है.

शानदार लय में चल रही भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने 22 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस साल एकदिवसीय मैचों का ज्यादा महत्व नहीं है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
INDvsNZ : ये क्‍या बोल गए विराट कोहली, इस हार से कोई फर्क नहीं, तीसरे मैच में बदलेगी टीम

विराट कोहली Virat Kohli( Photo Credit : ट्वीटर)

शानदार लय में चल रही भारतीय टीम को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड ने 22 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस साल एकदिवसीय मैचों का ज्यादा महत्व नहीं है. टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने इस साल खेले जाने वाले T20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप की ओर इशारा करते हुए कहा, प्रशंसकों के नजरिये से पिछले दोनों मुकाबले शानदार रहे. हमने इस मैच को जिस तरह खत्म किया, उससे प्रभावित हूं. गेंदबाजी करते समय हमने अच्छी स्थिति को हाथ जाने दिया. मुझे लगता है नवदीप सैनी और रविंद्र जडेजा ने शानदार जज्बा दिखाया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि इस साल एकदिवसीय का उतना महत्व नहीं है जितना T20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों का है.  टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होगा और भारतीय टीम इस साल ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले नहीं खेल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण केवल एक मनीष पांडे, जानें क्‍यों और कैसे

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भाग लेना है जो 2020 का उनकी आखिरी एकदिवसीय सीरीज होगी. भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मैच में हार के बाद भी टीम के लिए कई सकारात्मक चीजें रहीं और टीम तीसरे मुकाबले के लिए कुछ बदलाव करेगी. उन्होंने कहा, यह ऐसा मुकाबला था जहां हमारे पास मौके थे और हम उसे भुना सकते थे. हमें नहीं पता था कि सैनी बल्ले से इतना अच्छा खेल सकते हैं. हम चाहते थे कि वे परिस्थितियों का सामना अपने तरीके से करे. अब हमारे लिए गंवाने के लिए कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : हार के बाद भी बल्‍लेबाज नवदीप सैनी ने जीता दिल, काइल जेमीसन का भी बल्‍ला चला, देखें VIDEO

न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन ‘मैन आफ द मैच’ रहे. उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद नाबाद 25 रन बनाये और गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा, यह उम्मीदों से ज्यादा है. हमारी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलना और रोस टेलर के साथ जमे रहने की थी उन्होंने कहा, मेरे लिए पहला विकेट लेना और ज्यादा रन नहीं देना काफी राहत देने वाला रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी दबाव होता है लेकिन यह शानदार था. न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टाम लैथम ने इसे शानदार जीत करार देते हुए कहा, पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलायी और आज गेंदबाजों ने यह काम किया. मुझे लगता है यह ठीक-ठाक लक्ष्य था. हम शुरुआत में विकेट लेने में सफल रहे और गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लिए. भारत के खिलाफ हमने कुछ करीबी मुकाबले खेले, इस मैच में जीत दर्ज करना शानदार है.

Source : Bhasha

Virat Kohli india vs new zealand live India Vs New Zealand ODI
Advertisment