INDvsNZ : विराट कोहली को फिर आया ऋषभ पंत पर प्‍यार, आगे की सीरीज पर यह बोले

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि आलोचनाओं के शिकार ऋषभ पंत को काफी मौके मिले लेकिन फिलहाल टीम इस युवा विकेटकीपर की जगह किसी और को परखने के बारे में नहीं सोच रही है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rishabh pant twitter

ऋषभ पंत( Photo Credit : ट्वीटर)

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को कहा कि आलोचनाओं के शिकार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को काफी मौके मिले लेकिन फिलहाल टीम इस युवा विकेटकीपर की जगह किसी और को परखने के बारे में नहीं सोच रही है. क्योंकि सामूहिक विफलता का दोष किसी एक खिलाड़ी पर नहीं मढ़ा जा सकता. प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले एक साल से लोगों के निशाने पर हैं. वह न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Series) के खिलाफ सोमवार को संपन्न दो टेस्ट की सीरीज में भारत की 0-2 की हार के दौरान चार पारियों में सिर्फ 60 रन बना सके, जिससे रिद्धिमान साहा पर उन्हें तरजीह देने के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND vs NZ : हार के बाद विराट कोहली क्‍यों कहा- सच्‍चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का बचाव करते हुए विराट कोहली ने कहा, आस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत से हमने घरेलू सत्र में भी ऋषभ पंत को काफी मौके दिए. इसके बाद वह कुछ समय के लिए नहीं खेला. उसने इसके बाद कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा, आपको तय करना होगा कि किसी और को मौका देने का सही समय कौन सा है. अगर आप लोगों को काफी जल्दी बदल दोगे तो वह आत्मविश्वास खो सकता है. कप्‍तान विराट कोहली ने कहा, हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. मैं सिर्फ उस पर निशाना साधने पर विश्वास नहीं करता. यह पूछने पर कि क्या उनका मानना है कि ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की मान ली है.

यह भी पढ़ें ः INDvNZ : न्‍यूजीलैंड में पत्रकारों से नाराज हुए विराट कोहली, कही यह बात

विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि इस टीम की संस्कृति किसी भी खिलाड़ी को ऐसा सोचने के लिए प्रेरित नहीं करती. विराट कोहली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की मानकर चल रहा है. हमने यही संस्कृति स्थापित की है. खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने और कड़ी मेहनत करने को कहा गया है. यह काम करता है या नहीं, यह अलग चीज है. इसके बाद आप खिलाड़ियों से बात कर सकते हो. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, लेकिन कोई भी यहां यह सोचकर नहीं आया था कि उसे सभी मैच खेलने को मिलेंगे या मुझे हटाया नहीं जा सकता. मुख्य कोच रवि शास्त्री की तरह विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि ऋषभ पंत विदेशी हालात में अंतर पैदा कर सकते हैं और वे अपनी इस रणनीति को भविष्य में भी बदलना नहीं चाहते.

Source : Bhasha

Virat Kohli Team India Test Team Rishab Pant india vs new zealand test
      
Advertisment