logo-image

INDvsNZ : रोहित शर्मा को आराम, संजू, सुंदर और सैनी को मिला मौका

इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भी टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं.

Updated on: 31 Jan 2020, 12:56 PM

New Delhi:

India vs New Zealand T20 Series : भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज खेला जा रहा है. अब तक खेले गए तीनों मैच भारत जीत चुका और सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुका है. अब दो मैच बाकी हैं, ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि जिन खिलाड़ियों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है, उन्‍हें भी खिलाया जाए और उनकी भी प्रतिभा के बारे में जाना जाए. इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने भी टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया ने पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास रच दिया है, हालांकि इसके बाद भी यह मान लेना कि विराट कोहली की जीत की भूख कम हो गई है तो गलत होगा. आज भी टीम इंडिया चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 क्रिकेट मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को उतारा गया. कीवी टीम में विलियमसन और कोलिन डि ग्रांडहोमे की जगह टाम ब्रूस और डेरिल मिशेल को जगह दी गई.

न्‍यूजीलैंड के लिए यह बुरी खबर आ रही है कि आज के मैच में कप्‍तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे. बताया जा रहा है कि मैदान में डाइविंग करते हुए उनके बाएं कंधे में चोट ल गई थी. जो फिर से उभर आई है. अब वे पांचवें मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. आज के मैच में टिम साउदी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करते हुए दिखाई देंगे. आज का मैच भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप मैच टीवी पर नहीं देख सकते हैं तो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्‍टार पर भी देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको न्‍यूज स्‍टेट (www.newsnationtv.com) पर भी आप मैच की लाइव अपडेट्स, खबरें और लाइव कमेंट्री देख सकते हैं. इतने सारे ऑप्‍शन आपके पास हैं, जो मैच देखने में आपकी मदद करेंगे. 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर) डार्ली मिशेल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेटे