INDvsNZ : भारत की शानदार बल्‍लेबाजी, पहले खेलते हुए बनाए 179 रन, टीम इंडिया की पारी की पूरी डिटेल

पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में खेलते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. अब न्‍यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsNZ : भारत की शानदार बल्‍लेबाजी, पहले खेलते हुए बनाए 179 रन, टीम इंडिया की पारी की पूरी डिटेल

रोहित शर्मा( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में खेलते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. अब न्‍यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन उप कप्‍तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बनाए. उन्‍होंने महज 40 गेंद में 65 रन की पारी खेल दी. इस दौरान रोहित ने तीन छक्‍के और छह चौके लगाए. रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज कप्‍तान विराट कोहली रहे. विराट कोहली ने 38 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम विस्फोटक शुरुआत के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन ही बना पाई. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38, लोकेश राहुल ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 17 रनों का योगदान दिया. मनीष पांडे ने नाबाद 14 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 10 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेटे ने अपने चार ओवरों में 54 रन देकर तीन और कोलिन डी ग्रैंडहोम तथा मिशैल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisment

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्स ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत आज अगर जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने पांच मैच जीते हैं. भारतीय टीम लगातार तीसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है. वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है. कीवी टीम ने ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगेलजीन को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

Source : News Nation Bureau

india vs new zealand schedule india vs New Zealand Series india vs new zealand live Rohit Sharma india vs new zealand t20 Virat Kohli
      
Advertisment