INDvsNZ Final Report : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, न्‍यूजीलैंड का 5-0 से सफाया

टीम इंडिया ने एक बार फिर न्‍यूजीलैंड और पांचवें और आखिरी मैच में सात रन से हरा दिया. इस तरह से भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से जीत लिया है.

टीम इंडिया ने एक बार फिर न्‍यूजीलैंड और पांचवें और आखिरी मैच में सात रन से हरा दिया. इस तरह से भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से जीत लिया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsNZ Final Report : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, न्‍यूजीलैंड का 5-0 से सफाया

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

टीम इंडिया ने एक बार फिर न्‍यूजीलैंड और पांचवें और आखिरी मैच में सात रन से हरा दिया. इस तरह से भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से जीत लिया है. यह पहली बार है, जब टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को न्‍यूजीलैंड में किसी T20 सीरीज में हराया हो. इतना ही नहीं न्‍यूजीलैंड की टीम पहली बार पांच मैचों की T20 सीरीज में बुरी तरह से हारी है. भारत ने पांचवें और अंतिम T20 मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को करारी मात दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड इसके जवाब में नौ विकेट पर 156 रन ही बना पाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 60, लोकेश राहुल के 45 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं. जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.

Advertisment

इससे पहले भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले मैच में कीवी टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए थे. इस मैच में भी विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं. टिम साउदी उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने अपने नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया और उनकी जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. उसकी कोशिश अब 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल करन की है. वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर साख को किसी तरह बचाने की होगी. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

बता दें कि इस मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा नसों में खिंचाव के कारण रिटायर हो गए थे, लेकिन इससे पहले उन्‍होंने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. अब वे विराट कोहली से ज्‍यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. T20 फारमेट में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली बराबरी पर थे, लेकिन 60 रनों की पारी के साथ अब रोहित शर्मा अपने कप्तान से आगे निकल गए हैं. रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित शर्मा के नाम इस फॉरमेट में 25 ऐसी पारियां हो गई हैं, जो 50 रनों से अधिक की हैं. 108 T20 मैच खेल चुके रोहित ने 21 बार अर्धशतक लगाया है और उनके नाम इस फारमेट में सबसे अधिक चार शतक हैं. विराट कोहली पांचवें T20 में नहीं खेले. उनके नाम 24 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने हालांकि इस फारमेट में 82 मैचों में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है. इस फारमेट में हालांकि सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कोहली के नाम है. कोहली ने 2794 रन बनाए हैं जबकि रोहित के नाम 2773 रन हैं. सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक की पारी के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग (17), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (17) दूसरे स्थान पर हैं. गुपटिल के नाम इस फारमेट में दो शतक हैं लेकिन स्टर्लिग शतक नहीं लगा सके हैं.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Rohit Sharma kl-rahul india vs new zealand live india vs new zealand t20 india vs New Zealand Series india vs new zealand schedule Manish Pandey innings
      
Advertisment