INDvsNZ 2nd ODI Final Report : दूसरे वन डे में भारत को मिली 22 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वन डे मैच में भी भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह केवल मैच की ही हार नहीं है, इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन डे सीरीज भी गवां दी है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsNZ 2nd ODI Final Report : दूसरे वन डे में भारत को मिली 22 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम( Photo Credit : BLACKCAPS twitter)

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वन डे मैच में भी भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह केवल मैच की ही हार नहीं है, इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन डे सीरीज भी गवां दी है. अब तीसरा मैच औपचारिकता मात्र रह गया है. न्‍यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम लाख कोशिश करने के बाद भी 251 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई. न्‍यूजीलैंड टीम के लिए कुछ हद तक श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी और 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 45 और नवदीप सैनी ने भी 45 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दूल ठाकुर ने दो और जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.

Advertisment

इससे पहले ओपनर मार्टिन गुप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में आठ विकेट पर 273 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को गुप्टिल और हेनरी निकोलस (41) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपने करियर का 36वां अर्धशतक बनाया. गुप्टिल के आउट होने के बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. मेजबान टीम ने अपने मध्यक्रम की विफलता के कारण 55 रन के अंदर ही अपने सात विकेट खो दिए. 197 रन तक अपने आठ विकेट गंवाने के बाद टेलर और अपना पदार्पण मैच खेल रहे काइल जेमीनसन (नाबाद 25) ने नौवें विकेट के लिए 76 रनों की अविजित साझेदारी करके न्यूजीलैंड को 273 रनों तक पहुंचा दिया.
न्यूजीलैंड के लिए वनडे में नौवें विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं, इस मैदान पर किसी भी टीम की नौवें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. मेजबान टीम की ओर से टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने करियर का 51वां अर्धशतक पूरा किया. जेमीनसन ने 24 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े. उनके अलावा टॉम ब्लेंडल ने 22, कप्तान टॉम लाथम ने सात, जेम्स नीशम ने तीन, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पांच, मार्क चैपमैन ने एक और टिम साउदी ने एक रन बनाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दूल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.

Source : News Nation Bureau

india vs new zealand live India Vs New Zealand ODI INDvsNZ
      
Advertisment