logo-image

INDvNZ : फार्म में वापसी के बाद मयंक अग्रवाल ने कही बड़ी बात, जानिए

भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 82 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की.

Updated on: 16 Feb 2020, 02:56 PM

Hamilton:

India vs New Zealand Test Series : भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 82 रनों का पारी खेल फॉर्म में वापसी की. उन्होंने कहा है कि वह अपनी फॉर्म को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहते हैं. मयंक अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने सुधार के लिए अपने खेल पर काम किया है. मयंक अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, यहां खेलना काफी अलग है, लेकिन जो कुछ भी हुआ मैं उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहता हूं. हां, मैंने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 81 रन बनाए और मैं इस आत्मविश्वास को टेस्ट सीरीज में ले जाना चाहता हूं. मयंक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में आई कुछ गड़बड़ियों पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ काम किया है. 

यह भी पढ़ें ः विजय माल्‍या ने कहा, विराट कोहली को आजादी दो, और मच गया गदर

उन्होंने कहा, विक्रम सर और मैंने बैठ कर बात की कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है. हमने उस पर काम भी किया. मैं जब पहली पारी में आउट हो गया तो मैं नेट्स में गया. कई गेंदें खेलीं. मैं इस बात से खुश हूं कि जिस पर मैंने काम किया उसमें मैं काफी सफल रहा. भारत और न्यूजीलैंड एकादश के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा. मैच के तीसरे और आखिरी दिन रविवार का अंत भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 252 रनों के साथ किया. भारत के लिए अच्छी बात यह रही की सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 81 रन बनाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 70 रनों का योगदान दिया. भारत ने दिन की शुरुआत 59 रनों पर बिना किसी नुकसान के साथ की. दूसरे दिन 35 रनों पर नाबाद लौटने वाले पृथ्वी शॉ सिर्फ चार रन ही अपने खाते में जोड़ सके और 39 रनों पर आउट हो गए. डार्ली मिशेल ने शॉ को आउट किया.

यह भी पढ़ें ः शाहिद अफरीदी पांचवीं बार बने पिता, अब पूछा यह सवाल, मिलेगा इनाम

शुभमन गिल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ नौ रन ही बना सके. उनका विकेट 82 के कुल स्कोर पर गिरा. यहां से मयंक और पंत ने बेहतरीन साझेदारी की और 100 रन जोड़े. 182 के कुल स्कोर पर मंयक रिटायर्ड हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा तीन छक्के लगाए. पंत 216 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने अपने अंदाज में तेज पारी खेली और 65 गेंदों पर चार चौके तथा चार छक्के मारे. रिद्धिमान साहा 30 और रविचन्द्रन अश्विन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रहे थे. टीम ने 263 रन बनाए थे, लेकिन इसमें हनुमा विहारी के 101 और चेतेश्वर पुजारा के 93 रनों का अहम योगदान रहा था. भारतीय गेंदबाजों ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड एकादश को 235 रनों पर ही ढेर कर दिया था.