हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही : प्रियंका गांधी ने जताया दुख, कहा- मन बहुत व्यथित है
'आओ सनम, जाओ सनम' की तर्ज पर विपक्ष, बिहार में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर जीवेश मिश्रा
क्या पपीता खाने से जल्दी आ जाते हैं Periods? जानिए कुछ ऐसी बातें जो हर किसी को पता होनी चाहिए
जितेंद्र आव्हाड ने दी नितेश राणे को चुनौती, हिम्मत है तो भिंडी बाजार जाकर बोलें
क्या कल कुछ बड़ा होना वाला है...क्यों डरा रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
गीता, जावेद और जायद : तीन चेहरे लेकिन हुनर सबका खास
डीजीसीए की फटकार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में चूक स्वीकार की
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा
IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा

INDvNZ : बारिश के कारण रुका भारत न्‍यूजीलैंड पहले टेस्‍ट का खेल, जानें कितने बजे होगा शुरू

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चाय काल के रुका था, लेकिन उसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच बाधित हो गया. अभी मैच में काफी समय शेष है.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चाय काल के रुका था, लेकिन उसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच बाधित हो गया. अभी मैच में काफी समय शेष है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvNZ : बारिश के कारण रुका भारत न्‍यूजीलैंड पहले टेस्‍ट का खेल, जानें कितने बजे होगा शुरू

बारिश के कारण रुका पहले दिन का खेल( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand 2020) के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चाय काल के रुका था, लेकिन उसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच बाधित हो गया. अभी मैच में काफी समय शेष है. लेकिन मैच कितने बजे शुरू होगा, इस पर संशय है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि मैच कितने बजे शुरू होगा. लेकिन मैच जब रोका गया, उस वक्‍त भारत की हालत क्‍या थी. पहले यह जान लीजिए. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के जिम्मे बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में समेट दिया. चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए ही हैं. रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं. उनके साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 10 रन बनाकर टिके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः आईपीएल की सुनवाई 17 मार्च तक टाली, जानिए क्‍यों दाखिल हुई है याचिका

अजिंक्‍य रहाणे के अलावा कोई और बल्लेबाज चल सका तो वो थे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. मयंक ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. दिन के पहले सत्र में टिके रहने वाले मयंक दूसरे सत्र में आउट हुए. ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को पुल करने के प्रयास में वे काइल जेमिसन के हाथों लपके गए. मयंक 88 के कुल स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. उनके बाद जेमिसन ने हनुमा विहारी (7) को 101 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले, कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ टेस्ट में इससे उबर नहीं पाए. मेजबान टीम के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की आउटस्विंगर पर वह अपने पैर नहीं चला पाए और बोल्ड हो गए. शॉ का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा और यह पूरे रन उन्होंने ने ही बनाए.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 All Star Match : ऑल स्‍टार मैच का सबसे बड़ा अपडेट, जानिए कब होगा मैच

यहां से फिर पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जेमिसन ने टीम को दो बड़ी सफलताएं दिलाईं. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को सस्ते में आउट किया. जेमिसन ने पुजारा को 35 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया. पुजारा ने 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए. जेमिसन ने ही कोहली को स्लिप पर खड़े अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रॉस टेलर के हाथों कैच कराया. जेमिसन द्वारा ऑफ स्टम्प के बाहर दी गई आउंटस्विंग पर कोहली ने ड्राइव का प्रयास किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर टेलर के हाथों में गई. कोहली ने सिर्फ दो रन बनाए. उनका विकेट 40 के कुल स्कोर पर गिरा. यहां से रहाणे और मयंक ने पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया, लेकिन मयंक दूसरे सत्र में पवेलियन लौट लिए. उन्होंने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. रहाणे अभी तक अपनी पारी में 122 गेंदों का सामना कर चुके हैं और चार चौके मारे चुके हैं. कीवी टीम के लिए जेमिसन ने तीन विकेट लिए हैं. बाउल्ट और साउदी को एक-एक सफलता मिली है. मैच शुरू होने की जहां तक बात है, अंपायर भारतीय समयानुसार दस बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद मैच के फिर से शुरू होने का ऐलान किया जाएगा.

Source : IANS

Virat Kohli india vs new zealand schedule rain in match india vs new zealand test Rishab Pant
      
Advertisment