Ind VS SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे -टी-20 टीम में युवराज को नहीं मिली जगह

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind VS SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे -टी-20 टीम में युवराज को नहीं मिली जगह

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी।

Advertisment

अखिल भारतीय चयन समिति ने टीम का चयन किया। इस सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा को उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है। वहीं टीम में युराज सिंह को शामिल नहीं किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत 20 अगस्त से होगी। इसका पहला मैच 20 अगस्त को दाम्बुला में, दूसरा मैच 24 और तीसरा मैच 27 के कैंडी में खेला जाएगा। इसके अलावा, 31 और तीन अगस्त को चौथा और पांचवा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में भूस्खलन, खाई में गिरी दो बसें, 30 लोगों की मौत

इसके अलावा, भारत और श्रीलंका के बीच केवल एक टी-20 मैच छह सितम्बर को कोलंबो में खेला जाएगा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें: जेडीयू ने कहा शरद यादव मेंं थोड़ी भी शर्म बची हो तो राज्यसभा सांसद पद से दें इस्तीफा

Source : IANS

INDIA srilanka
      
Advertisment