आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है। बीसीसीआई से लेकर राज्य सरकारें तक खिलाड़ियों को तोहफा दे रहा है।
हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने मंगलवार को भारतीय कप्तान मिताली राज को BMW तोहफे में दी। मिताली को ब्लैक कलर की BMW 320D कार मिली है।
चामुंडेश्वरनाथ खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को कार गिफ्ट की है। इससे पहले चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को शेवरले गिफ्ट की थी।