भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्वदेश वापस लौट आई है। मुंबई एयरपोर्ट पर टीम का जोरदार स्वागत हुआ है। टीम इंडिया के फैन्स ने देश की बेटियों का स्वागत तिलक लगाकर किया।
जब टीम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी तो क्रिकेट फैन्स इंडिया..इंडिया के नारा लगा रहे थे। कई फैन्स के हाथ में पोस्टर था जिस पर लिखा था 'मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन महिला क्रकेट टीम का स्वागत करता है।'
Indian Women's cricket team arrives in Mumbai, welcomed by fans #WomensWorldCup2017pic.twitter.com/D4Hbcl1uEr
— ANI (@ANI_news) July 25, 2017
लौटने वाली खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, झुलन गोस्वामी, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम राउत और दीप्ति शर्मा सहित कुल आठ खिलाड़ी हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी आज दिन में वापस आएंगे।
और पढ़ें: महिला क्रिकेट टीम पर हुई इनामों की बारिश
आपको बता दे भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 9 रनों से हार गई थी। विश्वकप खिताब गवाने के बाद भी टीम ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के, ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी (वीडियो)
#WATCH: Indian Women's cricket team arrived in Mumbai in early morning hours to a rousing welcome by the fans cheering the team. pic.twitter.com/2Lyjkfe8KO
— ANI (@ANI_news) July 26, 2017
Source : News Nation Bureau